बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने खतरनाक स्टंट और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में उनके डेयरडेविल अवतार को काफी सराहा जाता है। विद्युत सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक्टिव दिखाई देते है और अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करते है। इस बार उन्होंने फैंस के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमे वो महादेव के लुक में नजर आ रहे है। उनके इस लुक को देख कर यूजर्स हर हर महादेव बोलते नहीं थक रहे। दरअसल विद्युत जामवाल के एक फैन ने उन्हें ये स्केच भेजा है जिसे एक्टर ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया है।