नई दिल्ली : पोमिला जसपाल देश की प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी की पहली महिला निदेशक (वित्त) बनी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी। अब कंपनी में दो महिला कार्यकारी निदेशक हो गयी हैं। अलका मित्तल कंपनी की कार्यवाहक चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक के साथ-साथ मानव संसाधन निदेशक भी हैं। इसके साथ पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रमों में तीन महलिाएं शीर्ष पदों पर हैं। वर्तिका शुक्ला इंजीनियर्स इंडिया लि. की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक हैं। पोमिला जसपाल ने 19 अप्रैल, 2022 को निदेशक (वित्त) का पदभार संभाल लिया। इससे पहले, वह ओएनजीसी की अनुषंगी मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लि. (एमआरपीएल) में निदेशक (वित्त) थीं।
ओएनजीसी की पहली महिला वित्त निदेशक बनीं पोमिला जसपाल
