अंबाला (एजेंसी) : लंबे रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने राहत देने का निर्णय लेते हुए विभिन्न रूटों पर विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। इन विशेष ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे कालका-शिमला जम्मूतवी-उदयुपर व बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी के बीच स्पेशल रेलगाडि़य़ों का संचालन करेगा। अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि 01627 कालका-शिमला दैनिक अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 14 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक प्रतिदिन कालका से दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान कर उसी दिन सांय 7 बजकर 30 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01624 शिमला-कालका स्पेशल दैनिक अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 15 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रतिदिन शिमला से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर कालका पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी सनवारा, धर्मपुर हिमाचल, बरोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, शोघी, तारादेवी, जतोग तथा समर हिल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 04972 जम्मूतवी-उदयपुर साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल 14 अप्रैल से 30 जून 2022 तक प्रत्येक वीरवार को जम्मूतवी से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7 बजकर 35 मिनट तक उदयपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04971 उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को उदयपुर से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन सांय 3 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी।
कालका-शिमला, जम्मूतवी-उदयपुर व बांद्र्रा टर्मिनस-जम्मूतवी के बीच होगा स्पेशल रेलगाडिय़ों का संचालन
