मालीगांव/दुमदुमाः पूर्वोत्तर सीमा रेल ने 12 अप्रैल, 2022 से भारतीय रेल के सबसे पूर्वी स्टेशन डांगरी से ट्रेन कनेक्टिविटी सेवा पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। तिनसुकिया-डांगरी डेमू स्पेशल की ट्रेन सेवा को पहले कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण बंद कर दी गयी थी। अब, चूंकि देश भर में स्थिति लगभग नियंत्रण में आ गई है, प्रायः सभी ट्रेन सेवाओं को दिन-ब-दिन पुनः शुरू की जा रही है। इसलिए माकुम-डांगरी क्षेत्र के यात्रियों को यातायात में आसानी के लिए ट्रेन सेवाएं अगले सप्ताह से पुनः शुरू की जाएगी। ट्रेन संख्या 07904 (तिनसुकिया - डांगरी डेमू स्पेशल), तिनसुकिया रेलवे स्टेशन से 04ः30 बजे प्रस्थान करेगी और 12 अप्रैल, 2022, मंगलवार से सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी। विशेष ट्रेन माकुम जंक्शन, बराहाफजान, हांसारा, डुमडुमा टाउन, रुपाई और तालप स्टेशनों से होकर अपने गंतव्य डांगरी 06ः00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07905 (डांगरी-तिनसुकिया डेमू स्पेशल), उसी दिन यानी मंगलवार, 12 अप्रैल, 2022 को 06ः30 बजे डांगरी रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। विशेष ट्रेन सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) डांगरी रेलवे स्टेशन से सेवा प्रदान करेगी और विपरीत दिशा में उपरोक्त स्टेशनों से होकर अपने गंतव्य तिनसुकिया रेलवे स्टेशन उसी दिन 08ः00 बजे पहुंचेगी। डेमू विशेष ट्रेन कुल 08 डिब्बों के साथ संचालित होगी, जिसमें 02 बैठने की सुविधाओं सहित ड्राइविंग पावर कोच और 06 पैसेंजर कोच होंगे। तिनसुकिया और माकुम से डांगरी का किराया केवल 30 रुपए होगा। वापसी दिशा का ट्रेन किराया भी समान होगा।