आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र से जुड़े कामों के लिए इसकी खास जरूरत हम लोगों को होती है। इन दिनों आधार कार्ड को दूसरे कई जरूरी दस्तावेजों के साथ लिंक किया जा रहा है। आधार कार्ड का इस्तेमाल वित्त से जुड़े कार्यों के लिए भी किया जाता है। ऐसे में इसकी खास उपयोगिता हम लोगों के लिए है। आधार कार्ड में व्यक्ति की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल्स दर्ज होती है। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड की कई घटनाएं सामने निकलकर आ रही हैं। ऐसे में आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। आपकी जरा सी लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। अगर आपका आधार कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ में चला जाता है। इस स्थिति में उसका गलत कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आपको भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उस खास प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इस बारे में पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां पर इस्तेमाल किया गया है? इस प्रक्रिया की मदद से आप अपने आधार कार्ड की पूरी हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको IDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai .gov.in/ पर विजिट करना है। वेबसाइट विजिट करने के बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसे करने के बाद आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना है। उसके बाद 4 अंकों के सिक्योरिटी कोड को दर्ज करें।  इसके बाद आपको जनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।   कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।  इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां सर्टिफिकेशन टाइप एंटर करने के बाद डेट रेंज, रिकॉर्ड की संख्या और ओटीपी को सेलेक्ट करें। नेक्स्ट स्टेप पर आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में All Options के विकल्प का चयन करना है। नेक्स्ट स्टेप पर डाटा रेंक चयन करके पिछले 6 महीने की डिटेल्स आप कलेक्ट कर सकते हैं। इसे करने के बाद आपको सबमिट बटन दबाकर अपनी सभी जरूरी डिटेल्स को दर्ज करना है। इसके बाद आपके आधार कार्ड की पूरी हिस्ट्री स्क्रीन पर सामने आ जाएगी। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन की पूरी हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।