गुवाहाटी: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी है। पहले की तरह फिर से प्रतिदिन इंधन के दाम बढऩे से महंगाई और बढऩे की संभावना है। उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को प्रति लीटर 80 पैसे बढ़ा दी गईं, जिससे दो सप्ताह से भी कम वक्त में कीमतों में प्रति लीटर कुल आठ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राज्य के  राजधानी शहर गुवाहाटी में पेट्रोल की कीमत अब 103.43 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 89.67 रुपए हो गई है। उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी समेत देशभर में ईंधन की दरों में वृद्धि की गई है, सरकार इस मुद्दे पर चुपचाप होकर आम लोगों की जेब काटने में लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई को लेकर सत्तारूढ़ जब विपक्ष में थी तब पूरे देश में इस तरह से हाईतौबा मचाई कि कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा,लेकिन आज कांग्रेस पार्टी विपक्ष में होकर भी जिस प्रकार से महंगाई के मुद्दे को उठाना चाहिए वह ऐसा नहीं कर पा रही है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय कर प्रावधानों के अनुरूप अलग-अलग राज्यों में यह दर अलग-अलग है। 22 मार्च को साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल के बाद दरों में बदलाव किया गया था, लेकिन इसके बाद से कीमतों में यह 11वीं वृद्धि है, जिसके कारण आम लोगों की हालात खराह होती जा रही है।