गुवाहाटी: राज्य सरकार की ओर से गुवाहाटी में जलापूर्ति के मद्देनजर योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए काफी तेजी से काम किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि आगामी जुलाई महीने सें गुवाहाटी में तकरीबन पांच हजार लोगों के घरों में जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि सरकार का प्रयास यह भी है कि पूरे गुवाहाटी वासियों को जल्दी से शुद्ध पेयजल मिले। सदन में नेता प्रतिपक्ष देवब्रत सैकिया के सवाल का जवाब देते हुए शहरी विकास विभाग के मंत्री अशोक सिंघल ने विधानसभा में उपरोक्त आशय की जानकारी दी। विभागीय मंत्री सिंघल ने कहा कि गुवाहाटी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए गुवाहाटीवासियों को आगामी जुलाई महीने में 5 हजार परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए नगर के विभिन्न इलाकों में सभी प्रकार के जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि गुवाहाटी के लोगों की मांग को देखते हुए 4 जलापूर्ति परियोनजाओं के निर्माण कार्य जारी हैं। इसके लिए सरकार की ओर से दो परियोजनाओं के लिए 1427 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है। यहां तक कि दोनों परियोजनाओं के लिए 776.61 करोड़ रुपए का भुगतान कंपनी को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत गुवाहाटी के 5 हजार परिवारों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा और जून महीने से लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं जुलाई महीने के अंत से घर-घर नल का कनेक्शन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि योजनाओं में हुई अनियमितता की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन बरठाकुर के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस कार्य में अगर कोई भी अधिकारी दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में कई योजनाओं को 2021 में पूरी करने की बात थी, लेकिन किसी कारण से वह पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि नगरवासियों के लिए जलापूर्ति को देखते हुए विभाग ने लक्ष्य लिया है कि गुवाहाटी में चल रही सभी परियोजनाओं के निर्माण कार्य जल्द संपन्न किया जा सके ताकि लोगों पेयजल की समस्या दूर हो। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय से ही गुवाहाटीवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं शुरू की गई थीं, जो आज तक पूरी नहीं हुई। पेयजल आपूर्ति के प्रति सरकार की उदासीनता के कारण आज भी गुवाहाटीवासियों को पीने के लिए पानी का हाहाकार है।
जुलाई में पांच हजार परिवारों को मिलेगा पेयजल : अशोक सिंघल
