बीजिंग (एपी) : चीन ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन ‘संघर्ष’ को लेकर उसका रुख ‘पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ, निष्पक्ष और संरचनात्मक’ है और उसने अमरीका पर बार-बार यह दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया कि चीन ने सैन्य आपूर्तियों के रूसी अनुरोध पर सकारात्मक जवाब दिया है। चीन ने यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना करने या इसे ‘युद्ध’ की संज्ञा देने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान की यह टिप्पणी अमेरिकी सलाहकार जेक सुलिवान और चीन के वरिष्ठ विदेश नीति सलाहकार यांग जिएशी के बीच सोमवार को रोम में हुई मुलाकात के बाद आई। बाइडन प्रशासन की चिंता यह है कि यूक्रेन में जारी जंग का इस्तेमाल चीन दीर्घकालिक हितों को साधने के लिए कर रहा है। चीन में यूरोपीय संघ के राजदूत निकोलस चापुईस ने चीन से यूक्रेन को समर्थन देने की अपील की है। नियमित मीडिया ब्रीफिंग में संवाददाताओं से बातचीत में झाओ ने कहा कि अमरीका ने गलत जानकारी फैलाई है। यह न केवल गैर-पेशागत है, बल्कि अनैतिक एवं गैर-जिम्मेदाराना है।’ उन्होंने कहा कि अमरीका को यूक्रेन संकट के घटनाक्रम और आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका पर गहराई से विचार करना चाहिए और यूक्रेन में तनाव को कम करने के लिए कुछ व्यावहारिक करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि नाटो के विस्तार और सुरक्षा के खतरे के जरिये रूस को उकसाया गया है।  इस बीच क्रेमलिन ने इस रिपोर्ट से इनकार किया है कि रूस ने युद्ध में इस्तेमाल के लिए चीनी सैन्य उपकरणों की मांग की है।