मालीगांव : पूसीरेल के रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने 7 मार्च, 2022 को लामडिंग रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में जिलेटिन स्टीक तथा फ्यूज वायर के साथ विस्फोटक सामग्रियां बरामद की। लामडिंग के रेसुब तथा जीआरएफ कर्मियों ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान 580 जिलेटिन स्टीक तथा फ्यूज वायर के तीन क्वायल बरामद किए। इन विस्फोटक सामग्रियों के परिवहन में लिप्त होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। 7 मार्च, 2022 को असामाजिक तत्वों के खिलाफ लामडिंग रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान के दौरान लामडिंग के उप निरीक्षक डीएस राजपूत सहित रेसुब तथा जीआरपी कर्मियों की संयुक्त टीम की नजर संदिग्ध सामग्रियों पर पड़ी। प्लेटफॉर्म संख्या 04 पर जांच के दौरान प्रतीक्षालय के निकट एक बैग के साथ एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में इधर-उधर घूमते हुए पाया गया। उप निरीक्षक डीएस राजपूत ने उक्त व्यक्ति के पास पहुंचकर उसके बैग की जांच की। परंतु वह समुचित जवाब देने में विफल रहा। बैग की जांच करने पर प्लास्टिक के 29 पैकेट बरामद किए। प्रत्येक पैकेट में 20 स्टीक अर्थात कुल 580 स्टीक थे, जिसे जिलेटिन होने का संदेह जताया गया। इसके साथ फ्यूज वायर के तीन क्वायल भी पाए गए। आगे पूछताछ किए जाने पर उसने उक्त सामग्रियों को शिलांग से डिमापुर लाने की बात स्वीकार की। उसने अपना नाम जॉनमिंग थंसंग पराते एवं मुऑलहोई, हाफलांग का निवासी बताया। उसे हिरासत में ले लिया गया। बाद में, बरामद विस्फोटकों के साथ हिरासत में लिए गए व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ओसी/जीआरपी/लामडिंग को सुपुर्द कर दिया गया। पूसी रेल के रेसुब ने असामाजिक कार्यकलापों तथा तत्वों का पता लगाने के लिए स्टेशनों तथा ट्रेनों पर निगरानी बढ़ा दी है। चिन्हित स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की व्यवस्था की गई है, विस्फोटक सामग्रियों के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर मेटल डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, कड़ी निगरानी के लिए रेलवे परिसरों पर रेसुब डॉग स्मड को भी सतर्क रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पूसी रेल के मुख्यजनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई है।