गुवाहाटीः केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से आज एक सप्ताह तक चलनेवाले जन औषधि दिवस का समापन हुआ। नगर के दक्षिण शरणिया स्थित प्रधामंत्री जन औषधि केंद्र पर समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के केंद्र से जुड़े लोगों के साथ वर्चुअल रूप से बातचीत की, जिसका लाइव प्रसारण यहां भी दिखाया गया। मौके पर आयुष व जल परिवहन मंत्री सर्वांनंद सोनोवाल ने कहा कि जन औषधि जन उपयोगी है। इसी कारण सरकार अत्याधुनिक तथा पारंपरिक औषधियों के जरिए देशवासियों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाओं के साथ स्वस्थ व निरोग काया प्रदान करना चाहती है। हमारे देश में प्राचीन काल से ही औषधियों का भंडार है। रामायण काल में जब प्रभुश्री राम के अनुज लक्ष्मण नागफांस वाण से मूर्छित हो गए थे तब प्रभु के प्रिय भक्त हनुमान जी पर्वत माला से संजीवनी बूटी को खोजकर लाए, जिसका सेवन करने से वे अतिशीघ्र स्वस्थ हो गए। पूर्वोत्तरवासियों को इस केंद्र के जरिए विशेष लाभ दिलाने के लिए असम में 400 तथा पूर्वोत्तर में 800 केंद्र खोले जाएंगे। इसके साथ ही इन केंद्रों पर मात्र एक रुपए में सुविधा नामक सेनेट्री पैड के साथ, मधुमेह व अन्य बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध हैं। एक केंद्र पर 5-6 कर्मचारी कार्यरत हैं, इससे पूर्वोत्तर में रोजगार के अवसर भी प्रदान हो रहा है। इस सेवा से जुड़े 5 लोगों को सम्मानित किया। जिसमें जन औषधि सर्वश्रेष्ठ सम्मान रूपा छेत्री रॉय, जन औषधि ज्योति सम्मान अर्चना बरठाकुर, सीमा बरुवा, जन औषधि मित्र सम्मान मुकेश शर्मा तथा जन औषधि दूत सम्मान से भार्गव बैश्य को सम्मानित किया गया। मौके पर गुवाहाटी की सांसद क्वीन ओजा ने कहा कि इस केंद्र के जरिए अभावग्रस्त लोग हर तरह की दवाइयों का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ पा सकेंगे।
असम में 400 तथा पूर्वोत्तर में 800 प्रधामंत्री जन औषधि केंद्र खुलेंगे : सोनोवाल
