भारत और वेस्टइंडीज के बीच संपन्न तीन मैचों की टी-20 शृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने तीनों मैच जीतकर शृंखला पर कब्जा कर लिया है। तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से शिकस्त दी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन का 61 रन कोई काम नहीं आया। इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबको आकर्षित किया। आल राउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी गेंद तथा बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया। विराट कोहली सहित कुछ अनुभवी बल्लेबाजों की उपस्थिति में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में भारत का भविष्य उज्ज्वल है। हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर तथा शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से बुमराह एवं शमी की कमी खलने नहीं दी। श्रीलंका के खिलाफ आगामी 4 मार्च से शुरू होने वाली टेस्ट शृंखला के लिए टीम इंडिया में बदलाव किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ स्पिनर सौरभ कुमार को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है। अश्विन और अक्षर पटेल फिट होने पर टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वर्तमान टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है। इन खिलाड़ियों का टीम में वापस लौटना अब नामुमकिन ही लग रहा है। दक्षिण अफ्रीका में हुए टेस्ट शृंखला के दौरान इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पुजारा की जगह हनुमान बिहारी तथा रहाणे की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है। इसी तरह ईशांत शर्मा के विकल्प के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा एवं आवेश खान को देखा जा रहा है। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए कप्तान नियुक्त कर अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है कि अलग-अलग प्रारूपों के लिए एक ही कप्तान होंगे। आल राउंडर रवीन्द्र जदेजा को पुनः जगह मिली है, जबकि जयंती यादव, कुलदीप यावद, मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। दक्षिण अफ्रीका में उपकप्तान केएल राहुल के फीका प्रदर्शन के बाद अब चयनकर्ता ऋषभ पंत एवं जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के रूप में प्रोत्साहित करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसी तरह आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर चयनकर्ताओं ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवि विश्नोई एवं दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। भारत की युवा टीम को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मेधावी युवा खिलाड़ियों को पूरा मौका दे रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 के अब तक खेले गए 25 मैचों में से 21 में भारत ने जीत दर्ज की है। शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। अब भारत के पास बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में काफी विकल्प हैं। वहीं फील्डिंग के क्षेत्र में भी काफी सुधार करना होगा। इससे खिलाड़ियों में टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्द्धा बढ़ गई है। वर्ष 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच तथा बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। वर्ष 2023 में भारत की जमीं पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की शृंखला प्रस्तावित है। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैचों के दौरान भारत के युवा ब्रिगेड की परीक्षा होगी। सभी क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार कामयाबी की ओर अग्रसर होगी।