अक्सर आपने देखा होगा कि बॉडी में तरह-तरह की परेशानियां होती हैं, लेकिन, कई प्रॉब्लम्स के हमें कारण नहीं पता होते। ऐसी ही एक प्रॉब्लम कान में खुजली की भी होती है, जिसे अक्सर लोग आम दिक्कत समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। कान में खुजली भी इतनी बार कर लेते हैं कि दर्द ही हो जाता है। लेकिन, अगर आप इस तरह की प्रॉब्लम काफी लंबे टाइम से फेस कर रहे हैं। तो, सावधान हो जाइए क्योंकि इसके पीछे कुछ सीरियस रीजन्स हो सकते हैं। जो आगे चलकर कान में इंफेक्शन का भई कारण बन सकते हैं। तो, चलिए जान लें वो गंभीर कारण क्या है।
कान में गंदगी : कान में जमा होने वाली गंदगी की वजह से खुजली की प्रॉब्लम पैदा हो सकती है। इसी वजह से सुनने की कैपेसिटी पर भी बहुत इफेक्ट पड़ता है। ऐसे में कान की साफ-सफाई का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। दरअसल, ये गंदगी खुजली ही नहीं इंफेक्शन का कारण भी बन सकती है। इसी को देखते हुए कान को हर 15 दिन में साफ करना चाहिए।
ड्राई ईयर : कान के ड्राई होने की वजह से भी खुजली आपको तंग कर सकती है। कानों में आई ड्राइनेस की वजह से इंफेक्शन हो सकता है। इस प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए बेबी ऑयल या सरसों का तेल गुनगुना गर्म करके कान में डाल सकते हैं।
कान में इंफेक्शन : कान में खुजली होने का एक कारण कान में हो रहा इंफेक्शन भी हो सकता है। कभी-कभी कान में बैक्टीरिया जमा होने की वजह से इंफेक्शन हो जाता है। ये खुजली को पैदा कर देता है। कान में इंफेक्शन के पीछे पानी का फंसना भी हो सकता है। इस तरह के इंफेक्शन को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ये प्रॉब्लम सुनने की पॉवर पर इफेक्ट डालती है। इतना ही नहीं इससे सिर में दर्द या दूसरी प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं।