नई दिल्लीः दुनिया के सबसे अमीर इंसान और बिजनेसमैन एलन मस्क ने इतिहास का सबसे बड़ा दान किया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने नवंबर 2021 में टेस्ला के 5 बिलियन डॉलर (करीब 45 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा के शेयर्स एक अपस्पेसिफाइड चैरिटी को दान कर दिए हैं। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने 50,44,000 टेस्ला शेयरों को नवंबर में 10 दिनों के दौरान ट्रांसफर किया। एक महीने पहले संयुक्त राष्ट्र के एक प्रोग्राम के बारे में आर्टिकल का जवाब देते हुए एलन ने ट्वीट किया था कि वह 6 अरब डॉलर का दान देंगे, अगर कोई समझा दे कि कैसे उनका पैसा दुनिया की भूख मिटा देगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि इतिहास में यह किसी भी दान दी गई सबसे बड़ी रकम है। हालांकि, डॉक्युमेंट्स में उस ट्रस्ट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, जिसे दान दिया गया है।
मस्क ने 45 हजार करोड़ रुपए के शेयर दान में दिए
