गुवाहाटी : जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल, (इंडिया) ने जेसीआई मामलों की राष्ट्रीय समिति के सदस्य के रूप में स्वेता सोमानी को 2022-23 के लिए नियुक्त किया है, यह एक प्रतिष्ठित समिति है और जेसीआई भारत के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों की देखरेख करती है। इस आदेश पर जेसीआई इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ ने हस्ताक्षर किए। मालूम हो कि स्वेता सोमानी 2014 से जेसीआई संगठन से जुड़ी हुई है और विभिन्न पदों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर काम की है। सोमानी 2018 में जेसीआई पूर्वोत्तर की अध्यक्षा भी बने और जेसीआई इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ अधयक्ष जैसे विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए।
स्वेता सोमानी जेसीआई अंतर्राष्ट्रीय समिति में शामिल
