दांतों की सही तरह से देखभाल न करने की वजह से मुंह में बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं। कुछ टाइम बाद ये बैक्टीरिया दांतों में दर्द, मुंह में बदबू की वजह बन जाते हैं। इसी कारण से मसूड़ों में खून  भी आने लगता है। मसूड़ों से खून आने पर किसी के सामने कुछ भी खाने में शर्मिंदा भी करा सकता है। दरअसल, मुंह में बदबू, दांत का हिलना और मसूड़ों से खून  आना पायरिया होना ही माना जाता है। वैसे तो इससे निजात पाने के लिए डॉक्टर और दवा की मदद ली जा सकती है, लेकिन कई ऐसे घरेलू नुस्खे भी है॥ जिनकी मदद से इस प्रॉब्लम में  राहत पाई जा सकती है।

बर्फ की सिकाई : मसूड़ों में सूजन और खून आने पर बर्फ की सिकाई की जा सकती है। इससे दर्द में बहुत आराम मिलता है। किसी चोट या कट लगने की वजह से मसूड़ों में सूजन को भी ठंडी सिकाई  से ठीक किया जा सकता है। इससे जिजिवाइटिस के कारण होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए बस, 10 मिनट तक मसूड़ों की बर्फ से सिकाई करें और फिर 10 मिनट रुककर दोबारा ऐसा करें। 

हल्दी : हल्दी हर दर्द का रामबाण इलाज होती है। ये जितनी फायदेमंद स्किन के लिए होती है। उतनी ही फायदेमंद दांतों के लिए भी होती है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक क्वालिटीज प्रॉब्लम्स को खत्म करने में कारगर माने जाते हैं। इसकी खासियत ये है कि इसकी इन नैचुरल क्वालिटीज की मदद से पायरिया को जड़ से खत्म किया जा सकता है। पायरिया को खत्म करने के लिए सुबह-सुबह हल्दी वाले पानी का कुल्ला करें। ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने के बाद आप राहत महसूस करेंगे। 

रसबैरी : रसबैरी एक टेस्टी फ्रूट है जो आपके मसूड़ों से खून आने की प्रॉब्लम को कम करने में मदद कर सकता है। दिन में दो से तीन बार रसबैरी खाएं। ध्यान रखें कि आप इन्हें खाली पेट खाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आप इन्हें डेयरी प्रोडक्टस के साथ न लें। तभी ये आपके दांतों से खून आने की प्रॉब्लम को कम कर सकता है।

लौंग का तेल : अगर आपको मसूड़ों में सूजन और खून आने की प्रॉब्लम हो रही है, तो, आप इससे निजात पाने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मसूड़ों को राहत मिलेगी और दांत मजबूत भी होंगे। इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको लौंग का तेल लेना और उसे रूई में भिगोकर मसूड़ों पर लगाना है। कुछ देर तेल के लगे रहने के बाद सादे पानी से कुल्ला  कर लें। इससे आपको बहुत राहत मिलेगी।