गुवाहाटीः भारतीय सनातनी संस्कृृति अपने आप में समृद्ध है और इसका आधार प्रेम है। हमारे जीवन की शुरूआत ही प्रेम से होती है। परंतु आज की अधिकाधिक युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृृति की ओर सहजता से अग्रसर हो रही है। जिसका जीता जागता प्रमाण वर्तमान समय में देखा जा रहा है। आज के युवा वैलेंटाइन डे के साथ अन्य मान्यताओं को ग्रहण कर रहे हैं। वहीं वैलेंटाइन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह व उमंग भी देखा जा रहा है। आज अधिकतर प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे को देने के लिए गिफ्ट की खरीददारी कर ली है। हर वर्ग के युवा 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अलग-अलग तरीके से इस दिवस को मनाने में लगे है। एक शब्द में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह 8 दिन युवाओं के लिए सबसे मनोहारी व मनभावन दिन होता है, कल वैलेंटाइन डे है जिसके चलते युवा वर्ग खास कर उत्सुक होने के साथ ही अपने अंदाज में इसे मनाने में मशगूल है। जिसके कारण नगर के बाजार, दुकान,सार्वजनिक स्थलों के साथ ही उद्यानों व पार्कों में युवाओं की अधिक संख्या में भीड़ देखी जा रही है। आज रविवार को नगर के दिघलीपुखरी के साथ नगर के अन्य पार्कों में अधिक संख्यक युवाओं को प्रवेश करते देखा गया। युुगल जोड़ी एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले टहलते दिखे। वहीं कल इस अवसर नगर में और भी अधिक युवा जोड़े दिखाई देंगे। आज अधिकतर युवा अपने प्यार के इजहार के लिए दुकानों पर उपहार खरीदते देखे गए। वहीं अधिकांश फूल की दुकानों के साथ पेड़- पौधों की ओट के साथ-साथ झाड़ियों की ओट में बैठे दिखाई दिए। नगरवासी 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे,10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मना चुके है। इसके बाद 12 फरवरी को हग डे,13 फरवरी के किस डे पूरा कर लिए हैं तथा अब 14 फरवरी को कल वैलेंटाइन डे मनाएंगे। कइयों का कहना है कि प्यार में डूबने और अपनो को इसे जाहिर करने की कोई आयु सीमा तय नहीं है। यही वजह है कि हर उम्र के लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए मदमस्त फरवरी माह का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
वैलेंटाइन डे आज, युवाओं ने की गिफ्ट की खरीदारी
