गुवाहाटीः आधुनिकता व चकाचौंध की दौड़ में हो रहे निर्माण कार्य से लोग दिनोदिन प्रकृृति से दूर होते जा रहे हैं। शहरों में घरों के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई लगातार जारी है, जिसके चलते शहरों में पक्षियों का बसेरा खत्म होता जा रहा है। इसको लेकर प्रकृृति प्रेमी मंच की ओर से सेव नेचर सेव फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए नगर के कई इलाकों में पक्षियों के बसेरा के लिए काठ के बने आलय (घोंसला) को लगाने की अनोखी पहल शुरू की है। आज मंच के सदस्यों ने नगर के उजान बाजार के साथ आस-पास के इलाकों में पक्षियों के लिए पेड़ों पर कृृत्रिम घोंसला लगाया। मंच के सदस्य नगर के पेड़ों पर चढ़कर पक्षियों को निवास करने के लिए कई कृृत्रिम घोंसला लगाए। इस काम में जुटे मंच के सदस्यों का कहना है कि आज का समाज गांव को छोड़कर शहर की ओर भाग रहा है,इसके साथ ही प्रकृृति व स्वच्छ पर्यावरण से दूर होते जा रहा है। कंकरीट के शहर गुवाहाटी में हर दिन भवन निर्माण के साथ ही मोबाइल कंपनियों के केबल के तार बिछाए जा रहे हैं,जिससे पक्षियों के घोंसले उजड़ रहे हैं। नतीजा है कि पक्षी शहरों से दूर होते जा रहे हैं। इसी कारण पक्षियों के सुविधार्थ यह पहल शुरू की गई है।