ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट (पूर्वी सियांग) की मॉडल चुम दरंग जल्द ही बॉलीवुड फिल्म बधाई दो से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वे राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज हुई है।  इस फिल्म में एक समलैंगिक महिला और समलैंगिक पुरुष की कहानी को दिखाया गया है, जो कि अपने माता-पिता को खुश करने के लिए एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं। फिल्म में चुम दरंग भूमि पेडनेकर की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म को लेकर दरंग काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा नहीं सोचा था कि बॉलीवुड में उन्हें इतना बड़ा मौका मिलेगा।