नई दिल्लीः प्राइवेट एयरलाइंस गो फर्स्ट रिपब्लिक डे पर खास ऑफर लेकर आई है। गो फर्स्ट रिपब्लिक डे के मौके पर राइट टू फ्लाई नाम से एक ऑफर लाई है। इसके तहत यात्री महज 926 रुपए में हवाई टिकट बुक कर सकेंगे। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी के बीच टिकट करवानी होगी। ऑफर के तहत यात्री 11 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक की हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इस टिकट के साथ यात्रा करने पर यात्री 15 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। गो फर्स्ट के अनुसार ये ऑफर सिर्फ धरेलू यानी डोमेस्टिक उड़ानों पर लागू होगा। इस छूट का फायदा यात्री को कंपनी की वेबसाइट समेत कहीं से भी टिकट बुक कराने पर मिल जाएगा कंपनी के अनुसार इस ऑफर के तहत ग्रुप बुकिंग नहीं की जा सकती है और ना ही ऑफर के साथ इसे जोड़ा जा सकता है। ऑफर के तहत यात्रा से 3 दिन पहले तक बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के यात्री अपनी फ्लाइट टिकट रीशेड्यूल करवा सकते हैं। हालांकि अगर यात्री टिकट कैंसल करवाते हैं तो यात्री को कैंसिलेशन चार्ज चुकाना होगा।