गुवाहाटीः फैंसी बाजार इलाके मे सड़क पार करने में हो रही कठिनाई को देखते हुए असम सरकार ने जल्द है इलाके में एक फुटओवर ब्रिज निर्माम करने का फैसला कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह फुटओवर ब्रिज महात्मा गांधी (एमजी) रोड पर निर्माण किया जाएगा। यह फुटओवर ब्रिज एलआईसी कैंपस व महावीर जैन पार्क के तरफ निर्माण होगा। फिलहाल इस पर आगे की चर्चा बाकी है।
फैंसी बाजार में निर्माण होगा फुटओवर ब्रिज
