नई दिल्लीः रेलवे स्टेशन पर मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, टैक्स फाइलिंग जैसी सुविधाओं का लाभ बहुत जल्द उठा पाएंगे। रेल टेल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कॉमन सर्विस सेंटर सर्विस पर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। बयान में कहा गया है कि यह योजना ई-गवर्ननेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड और आइटी मंत्रालय के सहयोग से कुछ जगहों पर शुरू किया जाएगा। कियोस्क ग्रामीण स्तर के उद्यमियों द्वारा चलाए जाएंगे। बयान में कहा गया है कि सीएससी पर टिकट बुकिंग, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, पैन कार्ड, बैंकिंग इंश्योरेंस जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। कियोस्क ने इसे  रेल वायर साथी कियोस्क नाम दिया है। बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश में वाराणसी और प्रयागराज में पायलेट बेसिस पर इन सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। ठीक ऐसे ही कियोस्क देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों पर ये सुविधा देने जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक शामिल किया गया है। इस चरण में साउथ सेंट्रल रेलवे के 44, नार्थ फ्रंटियर रेलवे के 20, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 13, पश्चिमी रेलवे के 15, उत्तर रेलवे के 25, वेस्ट सेंट्रल रेलवे के 12, ईस्ट कोस्ट रेलवे के 13, नार्थ ईस्ट रेलवे के 56 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पुनीत चावला ने कहा कि ये ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ ग्रामीणों की मदद के लिए ग्रामीण रेलवे स्टेशनों पर इन आवश्यक डिजिटल सेवाओं को पहुंचाएंगे।