शिलांग : मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने आज बताया कि मेघालय सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में ओमिक्रोन मामलों की वृद्धि को देखते हुए 5 जनवरी से कुछ कोविड महामारी संबंधी प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आज यहां राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा या कार्यकर्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रतिबंध लगाना जरूरी है क्योंकि राज्य में अभी तक ओमिक्रोन का कोई मामला नहीं मिला है, परंतु सरकार एतिहात बरत रही है। उन्होंने आगे कहा कि शिलांग शहर में निजी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा और निजी वाहनों के लिए शिलांग में ऑड-इवेन नंबर लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोहरे टीकाकरण के अलावा, राज्य में प्रवेश करने वाले बाहर से आने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण की रिपोर्ट दिखानी होगी और यदि नहीं, तो उन्हें प्रवेश बिंदु पर परीक्षण करने की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि शिलांग शहर और अन्य सभी जिलों में रात 10 बजे से फिर से रात का कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि संबंधित उपायुक्त इस संबंध में आवश्यक आदेश लेकर आएंगे।
ओमिक्रोन के बढ़ते मामले, मेघालय सरकार ने लिया प्रतिबंध लगाने का निर्णय
