पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता

गुवाहाटी : नए साल में राज्य में जमीन का दाम बढ़ जाएगा। भूमि बंदोबस्ती, भूमि अधिग्रहण तथा भूमि पंजीकरण शुल्क में बढ़ोत्तरी के जरिए सरकार द्वारा जमीन का दाम बढ़ाने की व्यवस्था की गई है। राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संदर्भ में 2011 के जनवरी महीने से यह व्यवस्था लागू करने की सूचना जारी की है। राज्य के सभी जिलों में जोनल वेलुवेशन ऑफ लैंड फॉर 2022-23 के तहत नीति-निर्देशना भेजी गई है। राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अविनाश जोशी ने विभाग की सभी शाखाओं को आवश्यक व्यवस्था लेने के लिए निर्देश दिया है।