गुवाहाटीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा इंफाल सेंट्रल केॅवांखेई विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जुगल किशोर पांडेय ने दायित्व संभालने के साथ ही इस विधानसभा के संभावित उम्मीदवार के पक्ष में अभी से माहौल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पांडेय ने इस क्षेत्र में कई जगहों पर आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मणिपुर में एक बार फिर से भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी, क्योंकि सभाओं में जिस प्रकार से भाजपा के प्रति लोगों को रूझान बढ़ता जा रहा है इससे साफ हो गया है कि निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत के साथ जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास जैसे महामंत्र देने वाले हमारे जनप्रिय-यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र को विकास को नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पहली बार मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने के बाद ढांचागच विकास कार्य को समय के साथ पूरा किया गया है। सरकार के कामकाज को ध्यान में रखते हुए मणिपुर की जनता विधानसभा चुनाव के लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हर क्षेत्र में विकास और प्रयास के चलते यहां दोबारा भाजपा सरकार बनेगी।
‘मणिपुर में फिर बनेगी भाजपा की सरकार’
