गुवाहाटी : असम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एपीसीसी के अध्यक्ष भूपेन बोरा की अध्यक्षता में पार्टी के 137वें स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बोरा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। एपीसीसी अध्यक्ष बोरा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का अह्वान किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए एक संदेश में बोरा ने  कहा कि प्रदेश में गंगा-जमुनी  संस्कृति को मिटाने के घृणित प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकती। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी हो उसे प्रदेश की समृद्धि एवं विरासत को मिटाने नहीं देगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोरा ने कहा कि हमारे दृढ़ संकल्प पर कोई संशय न रहे। हमने अपने मूलभूत विश्वासों को लेकर कभी समझौता नहीं किया और न कभी करेंगे, जो हमारी गौरवशाली विरासत का हिस्सा हैं। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ काम करने को कहा। इस मौके पर सेवादल के राष्ट्रीय सचिव चंदन बरुवा ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को  शपथ दिलाया। पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद द्वीजेन शर्मा ने पार्टी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सबके सामने रखा।