हम सभी के घरों में जाले लग जाते हैं और हम सभी को ये जाले पसंद नहीं होते हैं। मक?ी के जाले सभी को परेशान करते हैं। जी दरअसल घर में लगे मकड़ी के जाले यानी कॉबवेब्ज घर की खूबसूरती को तो खत्म करते ही है साथ ही दरिद्रता भी लाते हैं। हालांकि इनसे छुटकारा पाने के लिए जानिए कुछ आसान टिप्स है जो हम आपको बताने जा रहे हैं। यह टिप्स अपनाकर आप अपने घर को खूबसूरत दिखा सकते हैं और जालों से राहत पा सकते हैं।
सफाई का रखें ध्यान : आप अपने घर से मकड़ी और अन्य चीजों को भगाने के लिए घर को अच्छी तरह साफ रखे। इसी के साथ ही समय-समय पर घर की पूरी सफाई करें।
पुदीने का तेल : आप मकड़ी को भगाने के लिए पुदीने का तेल घर में रख सकते हैं क्योंकि यह जाला बनाने वाली मकड़ियों को दूर भगाएगा। जी दरअसल, मकड़ियां इस तेल की तेज सुगंध को पसंद नहीं करती हैं और घर में ठहर कर जाला नहीं बनातीं।
सफेद सिरका : कहा जाता है सिरका से निकलने वाली तेज सुगंध से मकड़ियां बाहर निकल कर भागती हैं। इसी के साथ ही इसमें मौजूद एसिटिक एसिड मकड़ियों को नष्ट करता है। इस वजह से मकड़ियों को दूर भगाने का यह सबसे आसान उपाय है।
दालचीनी : आप मकड़ी को घर से भगाने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दालचीनी पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां मकड़ियां हों। जी दरअसल दालचीनी की तेज गंध मकड़ियों को भगा देती है।
तंबाकू : तंबाकू की गंध से छिपकलियां और मकड़ियां दोनों ही दूर भागती हैं। इस वजह से घर के किसी कोने में तंबाकू को रख दें। जी दरअसल इसकी तेज गंध मकड़ियों को घर में टिकने नहीं देगी।