नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पथकर से होने वाली आय अगले तीन साल में 40,000 करोड़ रुपए सालाना से बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपए प्रति वर्ष हो जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है क्योंकि हर साल यातायात में वृद्धि हो रही है। एनएचएआई की वर्तमान में सालाना पथकर आय 40,000 करोड़ रुपए है। अगले तीन साल में यह बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपए प्रति वर्ष हो जाएगी। बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए गडकरी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ रहा है। साथ ही स्वाभाविक रूप से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर रिटर्न की दर में भी वृद्धि हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुलह समितियों को तीन महीने के भीतर सड़क बुनियादी ढांचा से संबंधित परियोजनाओं पर फैसला करना चाहिए। निर्णय लेने की प्रक्रिया में देरी से लागत में भी बढ़ोतरी हो जाती है। दावों के तेजी से और आपसी सुलह के जरिए निपटान को लेकर एनएचएआई ने तीन सदस्यों वाली स्वतंत्र विशेषज्ञों की तीन समितियों का गठन किया है ताकि प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जा सके।
पथकर आय अगले तीन साल में बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपए होगी : गडकरी
