इटानगरः इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) द्वारा असुरक्षित माने जाने वाले अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में वन विभाग द्वारा एक दुर्लभ टैकिन या ग्नू बकरी को एक कैमरे में कैद किया गया है। यह बकरी करीब 3,500 मीटर की ऊंचाई पर कैमरे में कैद हो गई। पर्यावरण और वन विभाग ने कहा कि पूर्वी कामेंग जिले में कोई स्तनपायी देखे जाने का यह पहला उदाहरण था। विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि सेपा एफडी से भूटानी टैकिन की तस्वीर कैमरा में कैद हुई। पूर्वी कामेंग में इस जानवर की कैमरा ट्रैप इमेज कैप्चर करने का यह पहला उदाहरण है। विभाग द्वारा हिम तेंदुओं की जनसंख्या आकलन सर्वेक्षण के तहत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए थे। टैकिन को आईयूसीएन की रेड लिस्ट में कमजोर जानवर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और इसे चीन में भी लुप्तप्राय माना जाता है। यह स्तनपायी इस राज्य में चले आए हैं, क्योंकि इसे अत्यधिक शिकार और प्राकृतिक आवास के विनाश का भी खतरा है।