दुनिया भर में व्हाट्सएप के 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस देने वाले इस एप का उपयोग विश्व के लगभग सभी देशों में किया जाता है। ऐसे में आज के इस डिजिटल दौर में व्हाट्सएप हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। इसने हमारे परिजनों और चाहने वालों को हमारे करीब ला दिया है। आज लोग बड़ पैमाने पर अपनी फोटोज, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स आदि चीजों को एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं। व्हाट्सएप पर ऐसी कई चीजें हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा। इसी कड़ी में आज हम बात करने वाले हैं उन नंबर्स के बारे में जो अक्सर किसी डॉक्यूमेंट या फाइल को सेंड करते वक्त उनके नीचे लिखे आते हैं। आप में से अधिकतर लोगों को शायद ही इन नंबर्स के विषय में पता होगा। आज हम आपको इन्हीं नंबर्स के पीछे की कहानी बताने वाले हैं - ये नंबर्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं, इनकी मदद से काफी कुछ जाना जा सकता है। इन कोड नंबर्स में फाइल से जुड़ी कई जानकारियां छुपी होती हैं। आप इस नंबर के जरिए डॉक्यूमेंट या फाइल के विषय में काफी कुछ पता लगा सकते हैं। अगर आपको इस नंबर के बारे में जरा भी जानकारी नहीं है, तो बता दें कि ए कोड नंबर्स एक तरह से फाइल नेम होते हैं। कई मर्तबा हम किसी फोटो, फाइल या डॉक्यूमेंट को किसी भी नाम से सेव नहीं करते, तो ऐसी स्थिति में ये नंबर्स उस फाइल के नीचे दिखाई देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये नंबर्स YYYYMMDD_HHMMSS के फॉरमेट में लिखा होता है। अगर आपके किसी फाइल या डॉक्यूमेंट के नीचे 20210807112109 लिखा है, तो इससे तात्पर्य वह फाइल 7 अगस्त 2021 की है। जिन फाइलों का कोई नाम नहीं होता, उनका नाम सिस्टम द्वारा इसी फॉर्मेट में दर्ज किया जाता है।
व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट भेजते वक्त क्यों आते हैं ये नंबर?
