गुवाहाटी : मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने घोषणा की कि महेंद्र मोहन चौधरी (एमएमसी) अस्पताल में सेवाएं 1 जनवरी, 2022 से बंद रहेंगी। मंत्री ने शनिवार रात गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में दूसरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होते ही एमएमसीएच को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जीएमसीएच के तहत एमएमसीएच में इलाज करा रहे मरीजों के लिए पांडु एफआरयू और धीरेनपाड़ा अस्पताल चालू रहेंगे। एमएमसी अस्पताल के डॉक्टर पांडु एफआरयू और धीरेनपाड़ा अस्पताल में मरीजों को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे। मंत्री ने कहा कि, कोई भी सरकारी डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में अपनी ड्यूटी के दौरान निजी ड्यूटी नहीं कर पाएगा। कोई भी डॉक्टर जल्दी ड्यूटी नहीं छोड़ पाएगा। सीएम शर्मा ने आगे बताया कि जीएमसीएच के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की नई सेवाएं फरवरी, 2022 से चालू हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि गुवाहाटी के दूसरे मेडिकल के निर्माण के रूप में महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में सेवाएं 1 जनवरी, 2022 से बंद हो जाएंगी। मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। एमएमसीएच में इलाज करा रहे मरीजों के लिए पांडु एफआरयू और धीरेनपाड़ा में अस्पताल जीएमसीएच द्वारा चलाया जाएगा।