नई दिल्लीः जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया ने चार नए प्रीपेड प्लांस लांच किए हैं। ये प्लान्स कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर लाइव हो चुके हैं। यानी यूजर्स इन प्लान्स का फायदा अभी से ले सकते हैं। वोडाफोन आइडिया ने 155 रुपए, 239 रुपए, 666 रुपए और 699 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स को लांच किया है। ये प्लान्स कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 250 से कम में प्लान लेने वाले यूजर्स के पास अब 155 रुपए और 239 रुपए का भी ऑप्शन रहेगा। टैरिफ हाइक के बाद पॉपुलर लो-एंड वाले प्लान्स भी महंगे हो गए थे। इससे यूजर्स के पास काफी कम ऑप्शन्स उपलब्ध थे। वोडाफोन आइडिया का 155 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 1जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं। वोडाफोन आइडिया का 239 रुपए वाला प्रीपेड प्लान भी 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 1जीबी डाटा और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। वोडाफोन आइडिया का अगला नया प्लान 666 रुपए का है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल 77 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है। इस प्लान में 1.5जीबी डेली डाटा, रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट्स ऑफर्स भी दिए जाते हैं। इसमें यूजर्स को वीआई मूवीज & टीवी वीआईपी को फ्री एक्सेस भी मिलता है। वोडाफोन आइडिया का आखिरी नया प्लान 699 रुपए का है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। इसमें यूजर्स को डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 एसएमएस के साथ दिए जाते हैं।
जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए आइडिया ने लाए नए प्लान
