लंदनः दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीयों का दबदबा बढ़ता जा रहा है, पहले पराग अग्रवाल ने ट्विटर द्वारा सीईए बनाए जाने के बाद फ्रांस की लग्जरी ग्रुप शनैल ने भारतीय लीना नायर को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है। लीना नायर ने ट्वीट किया कि मैं एक प्रतिष्ठित और प्रशंसित कंपनी शनैल का वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त होने पर सम्मानित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। साथ ही कहा कि मैं शनैल के लिए बहुत प्रेरित हूं। लीना नायर प्रसिद्ध उन भारतीय मूल के व्यक्तियों की लीग में शामिल हो गईं हैं जो पहले से ही ग्लोबल कंपनियों में शीर्ष पदों पर हैं। इनमें गूगल अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष सत्य नडेला और पराग अग्रवाल हैं जो अभी-अभी ट्विटर के सीईओ बने हैं। नायर ने फैशन की दिग्गज कंपनी शनैल के सीईओ में शामिल होने के लिए यूनिलीवर से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि मैं यूनीलीवर में अपने लंबे करियर के लिए आभारी हूं, जो 30 साल से मेरा घर है। इसने मुझे वास्तव में उद्देश्य से संचालित संगठन में सीखने, बढ़ने और योगदान करने के कई अवसर दिए हैं।
फ्रांस की दिग्गज कंपनी शनैल ने भारतीय मूल की लीना नायर को बनाया सीईओ
