आजकल मोबाइल फोन लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। चाहे फोटो खींचना हो या कोई डाटा सेव करना, यहां तक कि अब बैंकिंग सेवाएं भी मोबाइल पर ही उपलब्ध हैं। खासतौर पर बैंकिंग सेवाओं की अगर बात करें तो बैंक बैलेंस चेक करने से लेकर पैसे भेजने और प्राप्त करने तक, इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल फोन पर अब हर काम घर बैठे आसानी से हो रहा है। ऐसे में जरा सोचिए कि अगर आपका मोबाइल फोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या होगा? जाहिर है आपके सारे बैंकिंग डिटेल्स मोबाइल में ही उपलब्ध होंगे, तो हो सकता है कि आपके खाते में रखे पैसे पलक झपकते ही साफ हो जाएं। दरअसल, आजकल साइबर क्राइम काफी बढ़ गए हैं और अपराधी आसानी से लोगों को हजारों-लाखों रुपए की चपत लगा देते हैं। इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। आइए जानते हैं कि अगर आपका मोबाइल फोन खो जाए तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? हम अपने मोबाइल फोन बैंकों से जुड़े तमाम ऐप तो रखते ही हैं, साथ ही कई लोगों की यह आदत भी होती है कि वे अपने मोबाइल में ही बैंकों से जुड़ी गुप्त जानकारियां भी रखते हैं। ऐसे लोगों का अगर मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो हो सकता है कि उनकी जिंदगीभर की कमाई ही लुट जाए। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। मोबाइल फोन खो जाए तो सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। फिर उस मोबाइल में जो सिम लगी है, उसे तुरंत बंद करवा दें। इससे आपके खाते से पैसे चोरी होने की संभावना कम हो जाएगी। बेहतर होगा कि मोबाइल फोन में बैंकों से ऐप को हमेशा लॉक करके या लॉग आउट करके रखें। जब काम हो, तभी लॉगिन करें और फिर लॉग आउट कर दें। मोबाइल में मौजूद जीमेल अकाउंट को हमेशा लॉग आउट करके रखें, जिससे आपकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा जुड़ी हुई हो। मोबाइल फोन खोने की स्थिति में जीमेल का पासवर्ड भी तुरंत चेंज कर दें। मोबाइल फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में बैंकिंग से जुड़े ऐप के पासवर्ड को तुरंत बदल दें। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर बैंक और डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी गुप्त जानकारियों को कभी भी सेव करके न रखें।