अगर आप एंड्रोयड फोन उपयोग करते हैं तो आप एप्स डाउनलोड करते वक्त अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। निरंतर बढ़ रहे साइबर क्राइम के मध्य अब कई ऐसे एप्स गए हैं जो महज कुछ सेकंड में आपके बैंक अकाउंट  को खाली कर सकते हैं। दरअसल, एंड्रॉयड ऐप्स में मैलवेयर पाया जा चुका है और आपकी एक गलती आपको कंगाल कर सकती है। 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किए खतरनाक ऐप्स : खबरों की माने तो 3 लाख से अधिक बार डाउनलोड किए गए ऐप्स में बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर भी शामिल है। थ्रेटफैब्रिक के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने इस बारें में बोला है कि कॉमन ऐप जैसे क्यूआर कोड रिडर, डॉक्यूमेंट स्कैनर, फिटनेस मॉनिटर, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हमेशा सही नहीं होते। ये ऐप्स उपभोक्ता के बैंकिंग पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड, स्क्रीनशॉट आदि को चुरा सकते है। अगर आपने इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड किया हुआ है तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

1. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेटर 

2. प्रोटेक्शन गार्ड 

3. क्यूआर क्रिएटर स्कैनर 

4. मास्टर स्कैनर लाइव 

5. क्यूआर स्कैनर 2021 

6. पीडीएफ डॉक्युमेंट स्कैनर- स्कैन-टू-पीडीएफ 

7. पीडीएफ डॉक्युमेंट स्कैनर 

8. क्यूआर स्कैनर 

9. क्रिप्टोट्रैकर 

10. जिम और फिटनेस ट्रेनरज्ज् आदि

थ्रेटफैब्रिक ने सभी मैलवेयर ऐप्स की शिकायत दिग्गज टेक कंपनी गुगल से की है और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी कड़ा कदम उठाते हुए खतरनाक ऐप्स को गुगल प्ले स्टोर से हटा सकती है।