पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता
गुवाहाटी : महानगर के निजी स्कूलों को लेकर गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में जीएमसी ने महानगर के 200 से अधिक निजी स्कूलों को पिछले कुछ वर्षों में 7 करोड़ रुपए की संपत्ति कर चोरी करने को लेकर नोटिस जारी किया है। जीएमसी की ओर से निजी शिक्षण संस्थानों को नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर विद्यालय प्रबंधन संपत्ति कर का भुगतान करने में विफल क्यों रहे? नोटिस में यह उल्लेख किया गया है कि शिक्षण संस्थानों को नोटिस का जवाब देने के लिए 30 दिन की समय सीमा दी गई है। जीएमसी आयुक्त देबाशीष शर्मा ने कहा कि कुल कर चोरी का अनुमान लगभग 7 करोड़ रुपए है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ शीर्ष संस्थानों पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का संपत्ति कर बकाया है।