पूर्वांचल प्रहरी क्राइम रिपोर्टर

गुवाहाटीः गुवाहाटी नगर निगम(जीएमसी) ने अंततः स्पा-ब्यूटी पार्लरों के मालिकों की सुन ली और विपरीत लिंग से मसाज कराने पर पाबंदी हटा ली है। जीएमसी ने पुनः स्पा-ब्यूटी पार्लरों को लेकर नए निर्देश जारी कर यह पाबंदी हटा ली है। इनमें विपरीत लिंग द्वारा मालिश की अनुमति प्रदान की गई। यानी अब मसाज पार्लरों में पुरुषों की मालिश महिलाएं कर सकेंगी। परंतु शर्त के तौर पर जीएमसी ने इस मालिश को बंद कमरे में नहीं बल्कि खुले कमरे में करने की अनुमति प्रदान की है। फिलहाल इस नियम को लेकर ब्यूटी-पार्लरों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले जीएमसी ने शहर में ब्यूटी पार्लर और स्पा में अनैतिक कार्य होने की शिकायत के बाद निर्देश जारी कर स्पा और मसाज सेंटरों में विपरीत लिंग के व्यक्ति से मसाज कराने पर पाबंदी लगा दी थी। जीएमसी ने अपने जारी आदेश में उल्लेख किया था कि पार्लर,स्पा,सैलून के परिसर के भीतर कोई विशिष्ट कमरा या गुप्त कक्ष नहीं होना चाहिए जिसमें लोग कोई गलत काम कर सकें, मुख्य द्वार पारदर्शी होने चाहिए ताकि आसपास के आतेजाते लोगों की नजर पड़े, स्पा,यूनिसेक्स और पार्लरों के संबंध में योग्य थेरेपिस्ट होने चाहिए। इसको लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने इस पाबंदी पर विरोध जताया था। पाबंदी पर काफी हो हल्ला हुआ था, नगर में लगातार विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद जीएमसी अपने फैसले को पलटते हुए फिर स्पा व मसाज सेंटरों में विपरित लिंग के  मसाज की अनुमति प्रदान की है।