सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग की ओर से अपने स्कुल के कैडेटों की मानसिक और बौध्दिक विकास के लिये तरह- तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ईस्ट सियांग जिला स्थित एडवासं लैंडिग ग्राउंड़ (एएलजी) में सैनिक स्कुल के साठ कैडेटों को भारतीय वायुसेना के साथ विभिन्न विमानों के तकनीकी बारीकियों की जानकारी के लिये एक दौरा पर पासीघाट भेजा गया। जहां पर वायु सेना के अधिकारीयों ने कैडेटों का हौसला आफजाई करते हुए उन्हें सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग में प्रवेश मिलने पर बधाईयां दी और एएलजी पासीघाट में उनका स्वागत किया। दुसरी ओर सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के प्रिंसिपल कमांड़र प्रवीण कुमार पोला और स्कुल के प्राशासनिक अधिकारी स्कवार्ड्रन लीड़र एलआर जोटे ने इस अवसर पर वायुसेना के अधिकारीयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वायुसेना के अधिकारीयों का हमारे कैड़ेटों के प्रति समर्थन और समर्पण भाव कैडेटों के बीच वायुसेना में भर्ती होने की ईच्छा को प्रबल करेगी। साथ ही श्री पोला ने कहा कि इस तरह के और भी कई दौरा करने की योजना बनाई जा रही हैं।