गुवाहाटी : महानगर की प्रमुख सड़कों से लेकर गली-बाजार की सड़कों पर अवैध फुटपथिया दुकानदारों का कब्जा है। इससे राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछेक फुटपथिया दुकानदारों के साथ ही नगरवासियों ने भी फुटपाथ पर बढ़ रही दुकानों के लिए जीएमसी को ही जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही इसके एवज में धन राशि संग्रह करने का भी आरोप लगाया है। जीएमसी की ओर से कुछ दिन पहले बीके काकती रोड पर फुटपथियों दुकानों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। परंतु आज भी इस रोड पर फुटपाथ के इस पार व उस पार दुकानें लगाने और उठाने का सिलसिला जारी है। जबकि उलुबाड़ी चाराली से लेकर कछारी बस्ती के चाराली पर दोनों तरफ हर दिन सब्जी,मछली आदि की दुकानें लगती हंै। इसके साथ ही जीएनबी रोड स्थित पान बाजार, शिलपुखरी, उलुबाड़ी स्थित आश्रम रोड, जीएस रोड स्थित गणेशगुड़ी, उलुबाड़ी स्थित आश्रम रोड, लाल गणेश रोड के साथ ही अन्य इलाकों के फुटपाथों पर हर दिन फल,साग-सब्जी, मछली, अंडा,मूर्गी आदि की दुकान हर दिन सुबह होते ही सज जाती हैं। दिनभर इन दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है। वहीं कई स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनो-दिन फुटपाथों पर अवैध रूप से फुटपथिया दुकानदारों की संख्या बढ़ रही है। इससे आम राहगीरों को फुटपाथ से चलने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी सड़क दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। जीएमसी की इस चुप्पी पर नगरवासियों का कहना है कि जीएमसी को इसके बदले में चढ़ावा मिलता है। इसी कारण वह चुप है। वहीं दूसरी ओर जीएनबी रोड स्थित शिलपुखरी के पास एक फुटपथिया सब्जी दुकानदार से जीएमसी के सुरक्षा कर्मी नकद राशि लेते दिखे। जब स्थानीय एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो वे उससे पैसे के बदले सब्जी लेकर चलते बने। वहीं अली उपाधिधारी उक्त दुकानदार ने पूर्वांचल प्रहरी को बताया कि यह तो इनका रोज का काम है। कभी पैसे लेते हैं तो कभी सब्जी,आज एक राहगीर ने पैसे लेते हुए देख लिया इस कारण जीएमसी के खाकीधारी कर्मी सब्जी लेना ही उचित समझे।