गुवाहाटीः भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने पूर्वोत्तर राज्यों असम,मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में क्रमशः 5 और 6 दिसंबर को भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी थाईलैंड और इसके तटीय अंडमान सागर में अगले 12 घंटों के भीतर बनने वाले निम्न दबाव के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जवाद चक्रवात के कारण तथा यात्रियों की सुरक्षा के ध्यान में रखकर 107 ट्रेनों को रद्द किया गया है। एनएफआर ने गुवाहाटी से कोलकाता और कोलकाता से गुवाहाटी आने वाली कई रेलों को रद्द किया है।