मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि उनके जीवन और कैरियर पर आधारित आगामी वृत्तचित्र-सीरीज ‘बियांड द स्टार’ कैमरे से इतर उनके व्यक्तित्व की एक तस्वीर पेश करेगी। यह वृत्तचित्र सीरीज 55 वर्षीय अभिनेता की यात्रा, एक स्टार के तौर पर उनकी प्रसिद्धि, फिल्म उद्योग में लोगों के साथ उनके समीकरण, विवाद एवं अन्य चीजों को सामने रखेगी। इसमें उनके परिवार, दोस्तों, सह-कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं मीडिया के लोगों द्वारा कही जाने वाली बातें सामने रखी जाएंगी। खान ने कहा कि इस वृत्तचित्र के पीछे उनकी दोस्त एवं रोमानियाई अभिनेत्री-मॉडल इउलिया वंतूर का विचार था। खान के अनुसार वंतूर का विचार था कि फिल्मों में उनके 33 साल के सफर पर एक वृत्तचित्र-सीरीज बनायी जाए। खान ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेरी वृत्तचित्र सीरीज बियांड द स्टार है। इउलिया ने इसके बारे में सोचा था और मुझे लगा कि यह एक अच्छ विचार है। मैंने जिसके साथ भी काम किया है, सहकर्मी, दोस्त, सह-कलाकार, निर्देशक, निर्माता इस बारे में बात करेंगे कि मैं पहले कैसा था और मैं अब कैसा हूं।’
मेरे व्यक्तित्व की एक तस्वीर पेश करेगा वृत्तचित्र ‘बियांड द स्टार’ : सलमान खान
