नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने अमरीकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजान को प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के सामने पेश होने के लिए दो सप्ताह का और समय दे दिया है। एमेजान ने शीर्ष अदालत से अपना पक्ष रखने के लिए और समय मांगा था। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना व न्यायाधीश सूर्यकांत और हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट से मिले समय के अतिरिक्त अमरीकी कंपनी को सीसीआई में अपना पक्ष रखने के लिए दो सप्ताह और दिए जाते हैं। इसके बाद सीसीआई एमेजान की ओर से फ्यूचर कूपंस में किए गए निवेश पर फैसला कर सकता है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने कैट की शिकायत पर सीसीआई को एमेजान के खिलाफ 29 नवंबर तक फैसला लेने का समय दिया था। इसके खिलाफ एमेजान ने 22 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई, जिस पर दो सप्ताह का समय मिल गया है। कैट ने 15 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में 6,000 खुदरा कारोबारियों की ओर से याचिका दाखिल कर फ्यूचर कूपंस में एमेजान के निवेश को रद्द करने की मांग की थी। कैट ने कहा था कि इस कदम से बाजार नियमों का उल्लंघन हुआ और दुकानदारों को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।