1889:सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पहली भारतीय टीम बनी थी।
1921:मंगोलिया को चीन से आजादी मिली।
1948:यरूशलम पर पहला हवाई हमला।
1973:पेरिस के पास हुई थी ब्राजील का बोइंग विमान की दुर्घटना, 122 की मौत।
1977: मार्टिन लूथर किंग जूनियर को आज ही के दिन 'मेडल ऑफ फ्रीडमÓ का सम्मान मिला था।
1989:11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत।
1995:अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते बने।
1995:बोस्निया में नरसंहार से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत ।
2002:चांग शांग चुनीं गईं थीं दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री।
2006:मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में हुए थे सिलसिलेवार बम धमाके। वर्ष 2006 में भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में ट्रेन नेटवर्क पर हुए सात बम विस्फोटों में 160 से अधिक लोग मारे गए तथा 460 अन्य घायल हो गए।
2008:एप्पल ने आईफोन 3जी लॉन्च किया।