नई दिल्लीः एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद जियो ने भी अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो ने अपने प्लान में 21त्न तक की बढ़ोतरी की है। जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 चुकाने होंगे। 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 जीबी डाटा के लिए 51 के बजाय 61, 12 त्रख् के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50जीबी के लिए 251 रुपए के बजाय 301 खर्च करने होंगे। रेट बढ़ने के बाद भी अगर हम एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया  और जियो के प्लान्स की तुलना करें तो आप पाएंगे कि जियो के प्लान्स बाकी दोनों कंपनियों से सस्ते हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया  के ज्यादातर प्लान्स के रेट एक जैसे ही हैं। टैरिफ प्लान महंगे करने पर टेलीकॉम मामलों के एक्सपर्ट और कॉमफर्स्ट के डायरेक्टर, महेश उप्पल ने कहा कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के सामने दो प्रॉब्लम हैं। पहली कंपनियां का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) दुनियाभर में सबसे कम हमारे यहां है। कंपनियां चाहती हैं कि किसी तरह से एआरपीयू में बढ़ोतरी हो। अब इसे बढ़ाने वाली कंपनी के सामने ये चैलेंज है कि यदि कॉम्पिटिटर ने दाम नहीं बढ़ाए, तो उसके बिजनेस पर असर पड़ेगा। दूसरी प्रॉब्लम है कि देश के लोगों के लिए दाम काफी मायने रखते हैं। कई ग्राहक टेलीकॉम का खर्च एक लेवल में रखना चाहते हैं।