आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीची में विटामिन सी, विटामिन बी, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, पोटैशियम और मैग्नीशियम समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि लीची को ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। अगर आपको लीची खाना पसंद है, तो आपको भी इस फल की तासीर के बारे में जान लेना चाहिए।
लीची की तासीर, ठंडी या फिर गर्म? : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक लीची की तासीर गर्म होती है। यही वजह है कि इस फल का सेवन करने से पहले इसे पानी में थोड़ी देर के लिए भिगोकर रखा जाता है। इस टिप को फॉलो करने से लीची की तासीर थोड़ी से ठंडी हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर लीची को भिगोकर कंज्यूम न किया जाए, तो आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
सेहत के लिए फायदेमंद लीची : अगर लीची को सही मात्रा में और सही तरीके से डाइट प्लान में शामिल किया जाए, तो आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट किया जा सकता है। लीची में पाए जाने वाले तत्व दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं यानी दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए लीची का सेवन किया जा सकता है। लीची में एंटी-कैंसर गुण भी पाए जाते हैं। लिवर की सेहत को मजबूत बनाने के लिए भी लीची खाई जा सकती है।
एक दिन में कितनी लीची खानी चाहिए? : हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक दिन में 8 लीची खाई जा सकती हैं। इससे ज्यादा लीची खाने से आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर पड़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादा लीची खाने से आपकी गट हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है और आपको पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।