चाय श्रमिकों को अक्तूबर से मिलेगी 250 रुपए दैनिक मजूरीसरकार देगी निजी पीएसओ की सुविधा, करना होगा 75 हजार रुपए का भुगतान2कॉन्सर्ट टूरिज्म नीति को कैबिनेट ने दी मंजूरी
जोरहाट : असम कैबिनेट की बैठक आज बुधवार को देरगांव स्थित लाचित बरफुकन पुलिस एकेडमी में आयोजित हुई, जिसमें राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ऊर्जा, खेल और अधोसंरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। लाचित बरफुकन पुलिस एकेडमी के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 9.30 बजे हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कैबिनेट के अहम फैसलों से मीडिया को अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि असम को संगीत और मनोरंजन पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनाने के उद्देश्य से कॉन्सर्ट टूरिज्म नीति को मंजूरी दी गई है। इस नीति के तहत विश्व स्तरीय लाइट और साउंड तकनीकों से सुसज्जित अत्याधुनिक कॉन्सर्ट स्थल विकसित किए जाएंगे। असम पर्यटन विभाग द्वारा आवश्यक वित्तीय सहायता के साथ बड़े स्तर पर संगीत महोत्सवों और कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष दिसंबर में गुवाहाटी में पहला कनसर्ट आयोजित होगा। आठ दिसंबर को गुवाहाटी में अमेरिकन पोस्ट मेलनी गु्रप का कनसर्ट आयोजित होगा, जबकि भविष्य में जोरहाट, डिबू्रगढ़ और गुवाहाटी में और भी कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा की पूर्ण संभावनाओं का उपयोग करते हुए असम सोलर पावर जनरेशन प्रोमोशन पॉलिसी 2025 को स्वीकृृति मिली। इस नीति के तहत वर्ष 2030 तक 3,500 मेगावाट सौर क्षमता उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है और लगभग 15,000 नौकरियां सृजित होगी। नीति में औद्योगिक प्रोत्साहन, पावर खरीद, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, ट्रांसमिशन चार्ज और बिजली शुल्क की छूट शामिल है। उन्होंने लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के विकास के संदर्भ में अहम जानकारी दी। सीएम ने बताया कि पुलिस अकादमी के दूसरे चरण के विकास कार्यों के लिए 229.41 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है, जो दो वर्षों में पूर्ण होंगे। राज्य की दूसरी राजधानी के रूप में डिबू्रगढ़ जिले को विकसित करने के लिए डिबू्रगढ़ में नए विधानसभा परिसर और विधायक हॉस्टल के निर्माण के लिए 284.03 करोड़ रुपए के व्यय को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा डिबू्रगढ़ के खानिकार खेल परिसर के मुख्य स्टेडियम की क्षमता 5,000 से बढ़ाकर 35,000 सीट करने के लिए 209.13 करोड़ की स्वीकृृति कैबिनेट में दी गई है। यह स्टेडियम एक साथ 35,000 दर्शकों को समायोजित कर सकेगा और असम का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। मुख्यमंत्री ने काजीरंगा नेशनल पार्क के विस्तार के संदर्भ में कई अहम जानकारी दी। सीएम ने कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के छठे विस्तार के तहत 47,306.33 हेक्टेयर क्षेत्र के अंतिम अधिसूचना प्रस्ताव को स्वीकृृति दी गई है। हालांकि इस विस्तार में गोपाल जरानी, गोनाईतापु, जोबरे, ठूटे चापोरी, बालीगांव, विश्वनाथ घाट, उमातामोनी, गखिरखाइते, सिलघाट और हातिमुरा गांव शामिल नहीं होंगे। नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में इक्विटी निवेश को लेकर सीएम ने बताया कि असम सरकार द्वारा एनआरएल के विस्तार में निवेश की अंतिम किस्त 205.725 करोड़ जारी करने की मंजूरी दी है, जिससे कुल निवेश 823 करोड़ रुपए हो जाएगा। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि असम टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एटीसीएल) के सभी बागानों में एक अक्तूबर 2025 से श्रमिकों को अधिसूचित पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि असम चाय निगम के सभी श्रमिकों को आगामी एक अक्तूबर से 250 रुपए की न्यूनतम दैनिक मजदूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि अब से किसी भी व्यक्ति को निजी पीएसओ की सुविधा सरकार देगी, लेकिन इसके लिए प्रति माह 75 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। दुर्गा पूजा के दौरान गोलाघाट में पुन: बैठक का आयोजित होने की बात मुख्यमंत्री ने कही।
छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर
कि सुरक्षाबलों के जवान आज जब क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस अभियान के दौरान 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान एक डीआरजी जवान शहीद हो गया तथा कुछ अन्य जवानों को चोटें पहुंची है। सभी घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। घायल हुए सभी जवान खतरे से बाहर हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से जारी इस अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षाबल के जवान वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। क्षेत्र में अभियान लगातार जारी है। सूत्रों ने बताया कि इस नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू (70) को मार गिराया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बसवराजू के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। (भाषा)
पाक के झूठे आरोपों को भारत ने नकारा
भारत को दोष देना पाकिस्तान की 'आदत बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दुनिया को गुमराह करने की पाकिस्तान की ये कोशिश नाकाम होगी। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमले में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जायसवाल ने कहा कि भारत आज खुजदार क्षेत्र में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मासूम बच्चों और उनके शिक्षकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। (भाषा)
जोरहाट में प्रदेश भाजपा की बैठक आगामी...
नेतृत्व में सर्वानंद सोनोवाल, पवित्र मार्घेरिटा, कामाख्या प्रसाद तासा, हरीश द्विवेदी सहित नेताओं की उपस्थिति में पंचायत चुनाव के परिणाम, आंचलिक पंचायत और जिला पंचायत के गठन, गांव पंचायत के अध्यक्षों का चयन तथा आगामी बीटीआर व विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई। लगभग ढाई घंटे तक चली भाजपा की इस सभा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि हमें अंहकारी नहीं होना होगा। अगर हम यह सोचते हंै कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता खुद-ब-खुद अपना वोट देगी तो यह गलत होगा। इसके लिए भाजपा को अगले आठ महीने कड़ी मेहनत करने के साथ आम जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा। उन्होंने कहा कि यह सच है कि भाजपा का बुनियादी ढ़ाचा काफी मजबूत है। अगर हम काम ना करके, आपस में ही लड़ेंगे तो हमारा उद्देश्य सफल नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी सदस्यों को अपनी जीत विनम्रता से स्वीकार करनी चाहिए। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि गत पंचायत चुनाव में भाजपा और मित्रदल को मिली जीत के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता राज्य के विकास के हित में भाजपा को अपना समर्थन देगी, यह पंचायत के नतीजों से साफ नजर आ रहा है। जोरहाट में आज हुई इस सभा में आगामी चुनाव को लेकर किस तरह की रणनीति से काम करना होगा, इस पर चर्चा हुई। वहीं जोरहाट लोकसभा के सांसद गौरव गोगोई को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरव गोगोई की जीतना एक हादसा था। जोरहाट की जनता ने सोचा था कि एक नौजवान को सांसद की जिम्मेदारी दी जाए, जिससे की कुछ अलग देखने को मिलेगा और संसद में एक मजबूत आवाज गंूजेगी। लेकिन पिछले एक वर्ष में संसद में गोगोई ने अपने क्षेत्र तथा असम से जुड़े मामलों पर एक भी सवाल नहीं किया। पूरे समय वे देश विरोधी कार्यों में व्यस्त रहे। अब जोरहाटवासी आगामी समय का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में जोरहाट के मतदाता भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने सांसद गौरव गोगोई की पाकिस्तान यात्रा को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों में गोगोई ने तीन बार पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। लेकिन उन्होंने एक बार भी अपने पाकिस्तान भ्रमण को लेकर सीधा जवाब नहीं दिया। बल्कि उन्होंने पाकिस्तान यात्रा को उचित बताने की कोशिश की। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा को ढाल बनाकर उनकी यात्रा भी उचित बताने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन गोगोई को मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के साथ देश के प्रमुख विभागों के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी जाते हंै और उनके पूरी बातचीत रिकॉर्ड की जाती है। लेकिन गोगोई आखिर किसके बुलावे पर पाकिस्तान गए थे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि संसद में भी गौरव गोगोई ने राफेल विमान का विरोध किया तथा आतंकवादी कसाब जिस रास्ते से भारत में घुसा था, उस रास्ते में कितनी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, इस तरह के सवाल किए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कोई भी आंतकवादी भारत में घुसपैठ और आंतकी गतिविधि करने का साहस नहीं कर पाएगा। इधर आगामी विधानसभा चुनाव में जोरहाट विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सवाल का जबाव प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ही दे सकेंगे। हालांकि जोरहाट वासियों को यहां के विकास को लेकर ङ्क्षचतित होने की जरूरत नहीं है, भाजपा सरकार पूरी तरह जोरहाट की जनता के साथ है। वहीं मुख्यमंत्री के जोरहाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात पर भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा पार्टी के ऐसे प्रभावशाली नेता है, जिन्हें भाजपा के सभी निर्णयों में अहम भूमिका निभाने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यदि डॉ. शर्मा आगामी विधानसभा चुनाव में जोरहाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हैं, तो पार्टी उन्हें ही पहली प्राथमिकता देगी। दिलीप सैकिया ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत की लोकप्रियता और संगठनात्मक ताकत इतनी मजबूत है कि पार्टी की तराजू में उनका वजन सबसे अधिक है। अगर वे जोरहाट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो पार्टी का समर्थन निश्चित रूप से उन्हें ही मिलेगा।
कोलकाता में दिखे रहस्यमयी ड्रोन..
किया गया है। वहां ड्रोन जैसे उपकरणों के उड़ान पर सख्त प्रतिबंध है। यही कारण है कि सोमवार रात देखे गए ड्रोन को लेकर रहस्य और भी गहरा गया है। सूत्रों के मुताबिक फोर्ट विलियम और विक्टोरिया मैदान इलाकों में रात 9.45 बजे से 10.30 बजे के बीच करीब आठ से दस ड्रोन मंडराते रहे। बताया जा रहा है कि ये ड्रोन महेशतला और बेहला की तरफ से आए थे।
32 दुर्दांत आतंकियों को मौत की नींद...
आतंकियों को इन अज्ञात लोगों के द्वारा पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक में मार गिराया गया है। लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद को मार गिराया गया है। उसे भारत में हुए तीन बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। रविवार को उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा को 16 मार्च को पाकिस्तान के पंजाब में मार गिराया गया था। उसे हाफिज सईद का करीबी भी माना जाता था। उसने राजौरी, पुंछ और रियासी में वर्ष 2023-24 के बीच चार बड़े हमलों को अंजाम दिया था। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मारने के आरोपी मुफ्ती शाह मीर को भी इसी साल मार्च के महीने में अज्ञात लोगों ने मार गिराया था। मुफ्ती शाह मीर को जमीअत-उलमा-ए-इस्लाम का आतंकवादी माना जाता था। हाफिज सईद के रिश्तेदार मौलाना कासिफ अली को 17 फरवरी 2025 को खैबर पख्तूनख्वा के उसके घर पर ही मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने मार गिराया था। वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और कई बड़े मामलों में वांछित था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती फैयाज को पिछले वर्ष 20 मई को खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा-इस्लाम...
जमीन वक्फ के रूप में घोषित की गई हो। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर दावा नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला है, जो कहता है कि अगर संपत्ति सरकारी है और वक्फ के रूप में घोषित की गई है, तो सरकार उसे बचा सकती है। सॉलिसिटर जनरल ने आगे कहा कि वक्फ संपत्ति एक मौलिक अधिकार नहीं है। इसे कानून द्वारा मान्यता दी गई थी। अगर कोई अधिकार विधायी नीति के तहत दिया गया है, तो उसे हमेशा वापस लिया जा सकता है। चीफ जस्टिस (सीजेआई) बीआर गवाई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अप्रैल में संसद से पारित किया गया था और पांच अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे मंजूरी दे दी थी। जिसे बाद यह कानून बन गया। लोकसभा में इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े थे, जबकि राज्यसभा ने समर्थन में 128 और विरोध में 95 मत पड़े थे।

विभिन्न दलों के दो प्रतिनिधिमंडल पाक...
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में मिशन सिंदूर 2.0 की पहली टीम सबसे पहले जापान का दौरा करेगी। यह टीम सुबह 11 बजे जापान के लिए रवाना हुई। जापान के बाद प्रतिनिधि मंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा। संजय कुमार झा के टीम में पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास, भाजपा के अपराजिता सारेंगी, हेमंत जोशी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी और लखीमपुर के कांग्रेस सांसद प्रदान बरुवा शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल रात 11.30 बजे संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुआ। दूसरे दल के अन्य सदस्यों में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मनन कुमार मिश्र, बीजद सांसद एस. पात्रा, आईयूएसएम सांसद मोहम्मद बशीर, पूर्व मंत्री एसएस अहलूवालिया और पूर्व राजनयिक सुजान चिनय शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात के बाद प्रतिनिधिमंडल लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा। राजनयिक मिशनों के लिए विश्व भर के 32 देश और यूरोपीय संघ के दौरे पर जाने वाले बाकी पांच पार्टियों का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर, भाजपा के रविशंकर प्रसाद, वैजयंत पांडा, डीएमके की कनिमोझी करुणानिधि और एनसीपी की सुप्रिया मुले करेंगी। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दो टीमों और मंगलवार को पांच अन्य टीमों के साथ बैठक कर उन्हें दुनिया भर के विभिन्न देशों में अपनी बात कैसे रखना होगा इसके बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक की। पाकिस्तान कैसे लम्बे समय से आतंकवादियों को पालता रहा है और भारत में वह किस प्रकार आतंकवादी गतिविधियां चला रही है, विदेश मंत्रालय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को इनकी सूचना सहित डोजियर सौंप दिया है। प्रतिनिधिमंडल सभी देशों में सरकारी मंत्रियों, सांसदों और विपक्षी सांसदों से मिलेंगे और विस्तृत जानकारी देंगे।
सितंबर में फिर होगी असम पुलिस में भर्ती
का कारोबार करने वाले गिरोह को पकड़ा, कैसे नशीली दवाओं की तस्करी के मामलों को आगे और पीछे की कड़ी के मामलों को उजागर करने में सक्षम हुए, कैसे गोलाघाट पुलिस और ग्यारह जिला पुलिस के साथ मिलकर राइनो क्रशर्स के एक बहुत बड़े गिरोह को बेअसर कर दिया, कैसे मोरीगांव सिम कार्ड पर हजारों नकली सिम कार्ड बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया, कैसे सोनितपुर पुलिस द्वारा डुप्लिकेट खाते खोलकर लोगों से हजारों रुपए ऐंठने वाले एक अंतराष्ट्रीय गिरोह को गिरफ्तार किया, कैसे नकली नोटों के दुष्ट गिरोह को बेअसर कर दिया ऐसी अनेक घटनाओं का उल्लेख किया। पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में ऐसे अनेक मुद्दे उठाए गए, ताकि एक जिले की सफलता से अन्य जिले सीख सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सम्मेलन बहुत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इससे पुलिस को जनोन्मुखी, सक्रिय और क्रियाशील बनाने से हमें लाभ मिलेगा।
संरा में भारत ने आतंकवाद विरोधी...
स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने मंगलवार को कहा कि लंबी तटरेखा, समुद्री यात्रा करने वालों की अत्यधिक संख्या और सक्षम समुद्री बलों वाला भारत अपने हितों की रक्षा करने तथा उभरते खतरों से निपटने के लिए एक जिम्मेदार समुद्री शक्ति के रूप में अपनी भूमिका को सक्रिय रूप से निभा रहा है। उन्होंने मई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अध्यक्ष यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस की अध्यक्षता में 'अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखना: वैश्विक स्थिरता के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से समुद्री सुरक्षा को मजबूत करनाÓ विषय पर आयोजित यूएनएससी की उच्च स्तरीय खुली बहस को संबोधित किया। हरीश ने कहा कि भारत समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक हितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानता है। इसका दृष्टिकोण मजबूत रक्षा क्षमताओं, क्षेत्रीय कूटनीति, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और घरेलू बुनियादी ढांचे के विकास को संतुलित करता है।
कन्नड़ लघु कथा संग्रह 'हृदय दीप के अनूदित
में हर दिन महिलाओं के लचीले रुख, प्रतिरोध और उनकी हाजिरजवाबी का वर्णन करता है, जिसे मौखिक कहानी कहने की समृद्ध परंपरा के माध्यम से जीवंत रूप दिया गया है। मुश्ताक ने कहा कि यह किताब इस विश्वास से पैदा हुई है कि कोई भी कहानी कभी छोटी नहीं होती और मानवीय अनुभव के ताने-बाने में बुना गया हर धागा पूरी कहानी का भार उठाता है। अनुवादक भास्ती ने कहा कि मेरी खूबसूरत भाषा के लिए यह कितनी खूबसूरत जीत है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मुश्ताक की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कन्नड़़ की महानता का झंडा बुलंद किया है। सिद्धरमैया ने 'एक्सÓ पर पोस्ट किया, साहित्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली गौरवशाली कन्नड़़ लेखिका बानू मुश्ताक को हार्दिक बधाई।
सीएम की धमकी से व्यापारियों में नाराजगी
असम में गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछले वर्षों की तुलना में चिंता का विषय है। राज्य के वित्त विभाग ने इसकी विस्तृत जांच कराई, जिसमें यह बात सामने आई कि टाइल्स,मार्बल और ग्रेनाइट के व्यापारीबड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहे हैं। साथ ही अन्य क्षेत्रों के व्यापारियों के नाम भी सामने आए हैं। यहां तक कि बेलतला और लोखरा इलाके में एक टाइल्स के बड़े व्यापारी पर छापा मारा गया था, जिसमें करोड़ों के कर चोरी के मामले सामने आए थे। सूत्रों ने बताया हमारे पास ऐसे कई प्रमाण हैं जो बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में व्यापारी जानबूझकर फर्जी बिल बनाकर या माल को बिना दस्तावेज के ट्रांसपोर्ट कर, टैक्स चोरी कर रहे हैं। यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य है। सरकार अब इन्हें बख्शने वाली नहीं है। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि टाइल्स के अलावा सभी प्रकार के कारोबार करने वालों में थोड़ी-बहुत कर चोरी की शिकायत आई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार की समिति गठित नहीं की गई, जैसे ही ऊपर से निर्देश आएगा, पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत गुवाहाटी सहित पूरे असम में कर चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार सरकार जल्द ही एक विशेष कमेटी का गठन करेगी, जो व्यापारियों की टैक्स फाइलिंग, इन्वेंट्री मूवमेंट और बिलिंग प्रक्रिया की जांच करेगी। इसके लिए आवश्यक तकनीकी उपकरणों और सॉफ्टवेयर की मदद ली जाएगी। जिन व्यापारियों पर आरोप सिद्ध होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना, लाइसेंस निलंबन और जरूरत पड़ी तो गिरफ्तारी तक की जा सकती है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि वस्तुओं की अंडर इनवॉयसिंग (कम मूल्य दिखाना), नकली बिल या बिना बिल के सामान बेचना, एक राज्य से दूसरे राज्य में माल भेजकर टैक्स बचाना, जीएसटी नंबर का दुरुपयोग करना इन सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभाग ने तकनीकी निगरानी व्यवस्था को और मजबूत कर लिया है। उन्होंने कहा कि सूत्रों ने बताया कि सरकार न केवल सख्ती बरतने जा रही है बल्कि व्यापारियों को टैक्स नियमों के प्रति जागरूक भी करेगी। इसके लिए विभाग राज्यभर में टैक्स पेयर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित करेगा। इसमें व्यापारियों को बताया जाएगा कि टैक्स चोरी से राज्य को कैसे नुकसान होता है और इसके क्या-क्या कानूनी परिणाम हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने संबंधित विभाग को इस दिशा में जल्द कदम उठाने को कहा है ताकि अगले 2025-26 वित्त वर्ष में राज्य में कर संग्रह की कमी को दूर किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से इस सख्ती के बीच उन व्यापारियों ने जो समय पर और ईमानदारी से टैक्स का भुगतान करते हैं, सरकार की ओर से टैक्स नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई का स्वागत किया है। व्यापारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सरकार की इस पहल का स्वागत करते हैं। यह एक अच्छा कदम है। कुछ व्यापारियों की गलती का खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ता है। अगर सरकार टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो इससे ईमानदार व्यापारियों को फायदा होगा और प्रतिस्पर्धा भी निष्पक्ष होगी। व्यपारियों ने कहा कि विभाग को सभी लोगों पर निगरानी रखनी चाहिए ताकि छोटे-बड़े सभी टैक्स भुगतान के दायरे में आ सकें। उल्लेखनीय है कि सरकार के इस कदम से कुछ व्यापारी ङ्क्षचतित भी है, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि टैक्स के नाम पर कहीं व्यापारियों को परेशान न किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से व्यापारियों को धमकी दी, वहीं ठीक नहीं है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री और व्यापारियों के बात हुई।
चाय श्रमिकों को अक्तूबर से मिलेगी 250 रुपए दैनिक मजूरी
सरकार देगी निजी पीएसओ की सुविधा, करना होगा 75 हजार रुपए का भुगतान2कॉन्सर्ट टूरिज्म नीति को कैबिनेट ने दी मंजूरी
जोरहाट : असम कैबिनेट की बैठक आज बुधवार को देरगांव स्थित लाचित बरफुकन पुलिस एकेडमी में आयोजित हुई, जिसमें राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ऊर्जा, खेल और अधोसंरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। लाचित बरफुकन पुलिस एकेडमी के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 9.30 बजे हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कैबिनेट के अहम फैसलों से मीडिया को अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि असम को संगीत और मनोरंजन पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनाने के उद्देश्य से कॉन्सर्ट टूरिज्म नीति को मंजूरी दी गई है। इस नीति के तहत विश्व स्तरीय लाइट और साउंड तकनीकों से सुसज्जित अत्याधुनिक कॉन्सर्ट स्थल विकसित किए जाएंगे। असम पर्यटन विभाग द्वारा आवश्यक वित्तीय सहायता के साथ बड़े स्तर पर संगीत महोत्सवों और कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष दिसंबर में गुवाहाटी में पहला कनसर्ट आयोजित होगा। आठ दिसंबर को गुवाहाटी में अमेरिकन पोस्ट मेलनी गु्रप का कनसर्ट आयोजित होगा, जबकि भविष्य में जोरहाट, डिबू्रगढ़ और गुवाहाटी में और भी कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा की पूर्ण संभावनाओं का उपयोग करते हुए असम सोलर पावर जनरेशन प्रोमोशन पॉलिसी 2025 को स्वीकृृति मिली। इस नीति के तहत वर्ष 2030 तक 3,500 मेगावाट सौर क्षमता उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है और लगभग 15,000 नौकरियां सृजित होगी। नीति में औद्योगिक प्रोत्साहन, पावर खरीद, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, ट्रांसमिशन चार्ज और बिजली शुल्क की छूट शामिल है। उन्होंने लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के विकास के संदर्भ में अहम जानकारी दी। सीएम ने बताया कि पुलिस अकादमी के दूसरे चरण के विकास कार्यों के लिए 229.41 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है, जो दो वर्षों में पूर्ण होंगे। राज्य की दूसरी राजधानी के रूप में डिबू्रगढ़ जिले को विकसित करने के लिए डिबू्रगढ़ में नए विधानसभा परिसर और विधायक हॉस्टल के निर्माण के लिए 284.03 करोड़ रुपए के व्यय को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा डिबू्रगढ़ के खानिकार खेल परिसर के मुख्य स्टेडियम की क्षमता 5,000 से बढ़ाकर 35,000 सीट करने के लिए 209.13 करोड़ की स्वीकृृति कैबिनेट में दी गई है। यह स्टेडियम एक साथ 35,000 दर्शकों को समायोजित कर सकेगा और असम का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। मुख्यमंत्री ने काजीरंगा नेशनल पार्क के विस्तार के संदर्भ में कई अहम जानकारी दी। सीएम ने कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के छठे विस्तार के तहत 47,306.33 हेक्टेयर क्षेत्र के अंतिम अधिसूचना प्रस्ताव को स्वीकृृति दी गई है। हालांकि इस विस्तार में गोपाल जरानी, गोनाईतापु, जोबरे, ठूटे चापोरी, बालीगांव, विश्वनाथ घाट, उमातामोनी, गखिरखाइते, सिलघाट और हातिमुरा गांव शामिल नहीं होंगे। नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में इक्विटी निवेश को लेकर सीएम ने बताया कि असम सरकार द्वारा एनआरएल के विस्तार में निवेश की अंतिम किस्त 205.725 करोड़ जारी करने की मंजूरी दी है, जिससे कुल निवेश 823 करोड़ रुपए हो जाएगा। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि असम टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एटीसीएल) के सभी बागानों में एक अक्तूबर 2025 से श्रमिकों को अधिसूचित पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि असम चाय निगम के सभी श्रमिकों को आगामी एक अक्तूबर से 250 रुपए की न्यूनतम दैनिक मजदूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि अब से किसी भी व्यक्ति को निजी पीएसओ की सुविधा सरकार देगी, लेकिन इसके लिए प्रति माह 75 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। दुर्गा पूजा के दौरान गोलाघाट में पुन: बैठक का आयोजित होने की बात मुख्यमंत्री ने कही।
छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर
कि सुरक्षाबलों के जवान आज जब क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस अभियान के दौरान 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान एक डीआरजी जवान शहीद हो गया तथा कुछ अन्य जवानों को चोटें पहुंची है। सभी घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। घायल हुए सभी जवान खतरे से बाहर हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से जारी इस अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षाबल के जवान वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। क्षेत्र में अभियान लगातार जारी है। सूत्रों ने बताया कि इस नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू (70) को मार गिराया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बसवराजू के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। (भाषा)
पाक के झूठे आरोपों को भारत ने नकारा
भारत को दोष देना पाकिस्तान की 'आदत बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दुनिया को गुमराह करने की पाकिस्तान की ये कोशिश नाकाम होगी। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमले में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जायसवाल ने कहा कि भारत आज खुजदार क्षेत्र में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मासूम बच्चों और उनके शिक्षकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। (भाषा)
जोरहाट में प्रदेश भाजपा की बैठक आगामी...
नेतृत्व में सर्वानंद सोनोवाल, पवित्र मार्घेरिटा, कामाख्या प्रसाद तासा, हरीश द्विवेदी सहित नेताओं की उपस्थिति में पंचायत चुनाव के परिणाम, आंचलिक पंचायत और जिला पंचायत के गठन, गांव पंचायत के अध्यक्षों का चयन तथा आगामी बीटीआर व विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई। लगभग ढाई घंटे तक चली भाजपा की इस सभा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि हमें अंहकारी नहीं होना होगा। अगर हम यह सोचते हंै कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता खुद-ब-खुद अपना वोट देगी तो यह गलत होगा। इसके लिए भाजपा को अगले आठ महीने कड़ी मेहनत करने के साथ आम जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा। उन्होंने कहा कि यह सच है कि भाजपा का बुनियादी ढ़ाचा काफी मजबूत है। अगर हम काम ना करके, आपस में ही लड़ेंगे तो हमारा उद्देश्य सफल नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी सदस्यों को अपनी जीत विनम्रता से स्वीकार करनी चाहिए। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि गत पंचायत चुनाव में भाजपा और मित्रदल को मिली जीत के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता राज्य के विकास के हित में भाजपा को अपना समर्थन देगी, यह पंचायत के नतीजों से साफ नजर आ रहा है। जोरहाट में आज हुई इस सभा में आगामी चुनाव को लेकर किस तरह की रणनीति से काम करना होगा, इस पर चर्चा हुई। वहीं जोरहाट लोकसभा के सांसद गौरव गोगोई को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरव गोगोई की जीतना एक हादसा था। जोरहाट की जनता ने सोचा था कि एक नौजवान को सांसद की जिम्मेदारी दी जाए, जिससे की कुछ अलग देखने को मिलेगा और संसद में एक मजबूत आवाज गंूजेगी। लेकिन पिछले एक वर्ष में संसद में गोगोई ने अपने क्षेत्र तथा असम से जुड़े मामलों पर एक भी सवाल नहीं किया। पूरे समय वे देश विरोधी कार्यों में व्यस्त रहे। अब जोरहाटवासी आगामी समय का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में जोरहाट के मतदाता भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने सांसद गौरव गोगोई की पाकिस्तान यात्रा को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों में गोगोई ने तीन बार पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। लेकिन उन्होंने एक बार भी अपने पाकिस्तान भ्रमण को लेकर सीधा जवाब नहीं दिया। बल्कि उन्होंने पाकिस्तान यात्रा को उचित बताने की कोशिश की। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा को ढाल बनाकर उनकी यात्रा भी उचित बताने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन गोगोई को मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के साथ देश के प्रमुख विभागों के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी जाते हंै और उनके पूरी बातचीत रिकॉर्ड की जाती है। लेकिन गोगोई आखिर किसके बुलावे पर पाकिस्तान गए थे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि संसद में भी गौरव गोगोई ने राफेल विमान का विरोध किया तथा आतंकवादी कसाब जिस रास्ते से भारत में घुसा था, उस रास्ते में कितनी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, इस तरह के सवाल किए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कोई भी आंतकवादी भारत में घुसपैठ और आंतकी गतिविधि करने का साहस नहीं कर पाएगा। इधर आगामी विधानसभा चुनाव में जोरहाट विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सवाल का जबाव प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ही दे सकेंगे। हालांकि जोरहाट वासियों को यहां के विकास को लेकर ङ्क्षचतित होने की जरूरत नहीं है, भाजपा सरकार पूरी तरह जोरहाट की जनता के साथ है। वहीं मुख्यमंत्री के जोरहाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात पर भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा पार्टी के ऐसे प्रभावशाली नेता है, जिन्हें भाजपा के सभी निर्णयों में अहम भूमिका निभाने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यदि डॉ. शर्मा आगामी विधानसभा चुनाव में जोरहाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हैं, तो पार्टी उन्हें ही पहली प्राथमिकता देगी। दिलीप सैकिया ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत की लोकप्रियता और संगठनात्मक ताकत इतनी मजबूत है कि पार्टी की तराजू में उनका वजन सबसे अधिक है। अगर वे जोरहाट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो पार्टी का समर्थन निश्चित रूप से उन्हें ही मिलेगा।
कोलकाता में दिखे रहस्यमयी ड्रोन..
किया गया है। वहां ड्रोन जैसे उपकरणों के उड़ान पर सख्त प्रतिबंध है। यही कारण है कि सोमवार रात देखे गए ड्रोन को लेकर रहस्य और भी गहरा गया है। सूत्रों के मुताबिक फोर्ट विलियम और विक्टोरिया मैदान इलाकों में रात 9.45 बजे से 10.30 बजे के बीच करीब आठ से दस ड्रोन मंडराते रहे। बताया जा रहा है कि ये ड्रोन महेशतला और बेहला की तरफ से आए थे।
32 दुर्दांत आतंकियों को मौत की नींद...
आतंकियों को इन अज्ञात लोगों के द्वारा पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक में मार गिराया गया है। लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद को मार गिराया गया है। उसे भारत में हुए तीन बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। रविवार को उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा को 16 मार्च को पाकिस्तान के पंजाब में मार गिराया गया था। उसे हाफिज सईद का करीबी भी माना जाता था। उसने राजौरी, पुंछ और रियासी में वर्ष 2023-24 के बीच चार बड़े हमलों को अंजाम दिया था। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मारने के आरोपी मुफ्ती शाह मीर को भी इसी साल मार्च के महीने में अज्ञात लोगों ने मार गिराया था। मुफ्ती शाह मीर को जमीअत-उलमा-ए-इस्लाम का आतंकवादी माना जाता था। हाफिज सईद के रिश्तेदार मौलाना कासिफ अली को 17 फरवरी 2025 को खैबर पख्तूनख्वा के उसके घर पर ही मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने मार गिराया था। वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और कई बड़े मामलों में वांछित था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती फैयाज को पिछले वर्ष 20 मई को खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा-इस्लाम...
जमीन वक्फ के रूप में घोषित की गई हो। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर दावा नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला है, जो कहता है कि अगर संपत्ति सरकारी है और वक्फ के रूप में घोषित की गई है, तो सरकार उसे बचा सकती है। सॉलिसिटर जनरल ने आगे कहा कि वक्फ संपत्ति एक मौलिक अधिकार नहीं है। इसे कानून द्वारा मान्यता दी गई थी। अगर कोई अधिकार विधायी नीति के तहत दिया गया है, तो उसे हमेशा वापस लिया जा सकता है। चीफ जस्टिस (सीजेआई) बीआर गवाई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अप्रैल में संसद से पारित किया गया था और पांच अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे मंजूरी दे दी थी। जिसे बाद यह कानून बन गया। लोकसभा में इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े थे, जबकि राज्यसभा ने समर्थन में 128 और विरोध में 95 मत पड़े थे।
विभिन्न दलों के दो प्रतिनिधिमंडल पाक...
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में मिशन सिंदूर 2.0 की पहली टीम सबसे पहले जापान का दौरा करेगी। यह टीम सुबह 11 बजे जापान के लिए रवाना हुई। जापान के बाद प्रतिनिधि मंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा। संजय कुमार झा के टीम में पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास, भाजपा के अपराजिता सारेंगी, हेमंत जोशी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी और लखीमपुर के कांग्रेस सांसद प्रदान बरुवा शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल रात 11.30 बजे संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुआ। दूसरे दल के अन्य सदस्यों में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मनन कुमार मिश्र, बीजद सांसद एस. पात्रा, आईयूएसएम सांसद मोहम्मद बशीर, पूर्व मंत्री एसएस अहलूवालिया और पूर्व राजनयिक सुजान चिनय शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात के बाद प्रतिनिधिमंडल लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा। राजनयिक मिशनों के लिए विश्व भर के 32 देश और यूरोपीय संघ के दौरे पर जाने वाले बाकी पांच पार्टियों का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर, भाजपा के रविशंकर प्रसाद, वैजयंत पांडा, डीएमके की कनिमोझी करुणानिधि और एनसीपी की सुप्रिया मुले करेंगी। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दो टीमों और मंगलवार को पांच अन्य टीमों के साथ बैठक कर उन्हें दुनिया भर के विभिन्न देशों में अपनी बात कैसे रखना होगा इसके बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक की। पाकिस्तान कैसे लम्बे समय से आतंकवादियों को पालता रहा है और भारत में वह किस प्रकार आतंकवादी गतिविधियां चला रही है, विदेश मंत्रालय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को इनकी सूचना सहित डोजियर सौंप दिया है। प्रतिनिधिमंडल सभी देशों में सरकारी मंत्रियों, सांसदों और विपक्षी सांसदों से मिलेंगे और विस्तृत जानकारी देंगे।
सितंबर में फिर होगी असम पुलिस में भर्ती
का कारोबार करने वाले गिरोह को पकड़ा, कैसे नशीली दवाओं की तस्करी के मामलों को आगे और पीछे की कड़ी के मामलों को उजागर करने में सक्षम हुए, कैसे गोलाघाट पुलिस और ग्यारह जिला पुलिस के साथ मिलकर राइनो क्रशर्स के एक बहुत बड़े गिरोह को बेअसर कर दिया, कैसे मोरीगांव सिम कार्ड पर हजारों नकली सिम कार्ड बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया, कैसे सोनितपुर पुलिस द्वारा डुप्लिकेट खाते खोलकर लोगों से हजारों रुपए ऐंठने वाले एक अंतराष्ट्रीय गिरोह को गिरफ्तार किया, कैसे नकली नोटों के दुष्ट गिरोह को बेअसर कर दिया ऐसी अनेक घटनाओं का उल्लेख किया। पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में ऐसे अनेक मुद्दे उठाए गए, ताकि एक जिले की सफलता से अन्य जिले सीख सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सम्मेलन बहुत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इससे पुलिस को जनोन्मुखी, सक्रिय और क्रियाशील बनाने से हमें लाभ मिलेगा।
संरा में भारत ने आतंकवाद विरोधी...
स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने मंगलवार को कहा कि लंबी तटरेखा, समुद्री यात्रा करने वालों की अत्यधिक संख्या और सक्षम समुद्री बलों वाला भारत अपने हितों की रक्षा करने तथा उभरते खतरों से निपटने के लिए एक जिम्मेदार समुद्री शक्ति के रूप में अपनी भूमिका को सक्रिय रूप से निभा रहा है। उन्होंने मई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अध्यक्ष यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस की अध्यक्षता में 'अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखना: वैश्विक स्थिरता के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से समुद्री सुरक्षा को मजबूत करनाÓ विषय पर आयोजित यूएनएससी की उच्च स्तरीय खुली बहस को संबोधित किया। हरीश ने कहा कि भारत समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक हितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानता है। इसका दृष्टिकोण मजबूत रक्षा क्षमताओं, क्षेत्रीय कूटनीति, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और घरेलू बुनियादी ढांचे के विकास को संतुलित करता है।
कन्नड़ लघु कथा संग्रह 'हृदय दीप के अनूदित
में हर दिन महिलाओं के लचीले रुख, प्रतिरोध और उनकी हाजिरजवाबी का वर्णन करता है, जिसे मौखिक कहानी कहने की समृद्ध परंपरा के माध्यम से जीवंत रूप दिया गया है। मुश्ताक ने कहा कि यह किताब इस विश्वास से पैदा हुई है कि कोई भी कहानी कभी छोटी नहीं होती और मानवीय अनुभव के ताने-बाने में बुना गया हर धागा पूरी कहानी का भार उठाता है। अनुवादक भास्ती ने कहा कि मेरी खूबसूरत भाषा के लिए यह कितनी खूबसूरत जीत है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मुश्ताक की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कन्नड़़ की महानता का झंडा बुलंद किया है। सिद्धरमैया ने 'एक्सÓ पर पोस्ट किया, साहित्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली गौरवशाली कन्नड़़ लेखिका बानू मुश्ताक को हार्दिक बधाई।
सीएम की धमकी से व्यापारियों में नाराजगी
असम में गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछले वर्षों की तुलना में चिंता का विषय है। राज्य के वित्त विभाग ने इसकी विस्तृत जांच कराई, जिसमें यह बात सामने आई कि टाइल्स,मार्बल और ग्रेनाइट के व्यापारीबड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहे हैं। साथ ही अन्य क्षेत्रों के व्यापारियों के नाम भी सामने आए हैं। यहां तक कि बेलतला और लोखरा इलाके में एक टाइल्स के बड़े व्यापारी पर छापा मारा गया था, जिसमें करोड़ों के कर चोरी के मामले सामने आए थे। सूत्रों ने बताया हमारे पास ऐसे कई प्रमाण हैं जो बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में व्यापारी जानबूझकर फर्जी बिल बनाकर या माल को बिना दस्तावेज के ट्रांसपोर्ट कर, टैक्स चोरी कर रहे हैं। यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य है। सरकार अब इन्हें बख्शने वाली नहीं है। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि टाइल्स के अलावा सभी प्रकार के कारोबार करने वालों में थोड़ी-बहुत कर चोरी की शिकायत आई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार की समिति गठित नहीं की गई, जैसे ही ऊपर से निर्देश आएगा, पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत गुवाहाटी सहित पूरे असम में कर चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार सरकार जल्द ही एक विशेष कमेटी का गठन करेगी, जो व्यापारियों की टैक्स फाइलिंग, इन्वेंट्री मूवमेंट और बिलिंग प्रक्रिया की जांच करेगी। इसके लिए आवश्यक तकनीकी उपकरणों और सॉफ्टवेयर की मदद ली जाएगी। जिन व्यापारियों पर आरोप सिद्ध होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना, लाइसेंस निलंबन और जरूरत पड़ी तो गिरफ्तारी तक की जा सकती है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि वस्तुओं की अंडर इनवॉयसिंग (कम मूल्य दिखाना), नकली बिल या बिना बिल के सामान बेचना, एक राज्य से दूसरे राज्य में माल भेजकर टैक्स बचाना, जीएसटी नंबर का दुरुपयोग करना इन सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभाग ने तकनीकी निगरानी व्यवस्था को और मजबूत कर लिया है। उन्होंने कहा कि सूत्रों ने बताया कि सरकार न केवल सख्ती बरतने जा रही है बल्कि व्यापारियों को टैक्स नियमों के प्रति जागरूक भी करेगी। इसके लिए विभाग राज्यभर में टैक्स पेयर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित करेगा। इसमें व्यापारियों को बताया जाएगा कि टैक्स चोरी से राज्य को कैसे नुकसान होता है और इसके क्या-क्या कानूनी परिणाम हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने संबंधित विभाग को इस दिशा में जल्द कदम उठाने को कहा है ताकि अगले 2025-26 वित्त वर्ष में राज्य में कर संग्रह की कमी को दूर किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से इस सख्ती के बीच उन व्यापारियों ने जो समय पर और ईमानदारी से टैक्स का भुगतान करते हैं, सरकार की ओर से टैक्स नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई का स्वागत किया है। व्यापारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सरकार की इस पहल का स्वागत करते हैं। यह एक अच्छा कदम है। कुछ व्यापारियों की गलती का खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ता है। अगर सरकार टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो इससे ईमानदार व्यापारियों को फायदा होगा और प्रतिस्पर्धा भी निष्पक्ष होगी। व्यपारियों ने कहा कि विभाग को सभी लोगों पर निगरानी रखनी चाहिए ताकि छोटे-बड़े सभी टैक्स भुगतान के दायरे में आ सकें। उल्लेखनीय है कि सरकार के इस कदम से कुछ व्यापारी ङ्क्षचतित भी है, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि टैक्स के नाम पर कहीं व्यापारियों को परेशान न किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से व्यापारियों को धमकी दी, वहीं ठीक नहीं है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री और व्यापारियों के बात हुई।