नई दिल्ली। भारत की देर रात जारी ऑपरेशन सिंदूर के प्रतिउत्तर में 7–8 मई की रात पाकिस्तान ने राजस्थान (नाल, फलोदी, उत्तरलै, फालोदी), जम्मू-कश्मीर (जम्मू, पठानकोट, उधमपुर) और पंजाब में ड्रोन व मिसाइल हमले किए। लेकिन भारत की एकीकृत एयर डिफेंस और काउंटर UAS ग्रिड ने इन हमलों को सफलतापूर्वक रोका और रोक-थाम की, जिससे बड़ी तबाही टल गई।




ऑपरेशन सिंदूर और प्रतिक्रियाएँ

  • 7 मई को भारत ने राफेल जेट्स, स्केल्प मिसाइल और लोटरिंग म्यूनिशन्स से पाकिस्तान व पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए।

  • यह कार्रवाई “केंद्रित, मापित और गैर-प्रवाहक” बताई गई, जिसमें केवल आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया।

  • इस हमले का सीधा कारण 22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।




पाकिस्तान का पलटवार

  • जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिली, पाकिस्तान के PM शेहबाज़ शरीफ़ ने इसे “युद्ध का एक्ट” बताया और तेजी से जवाबी हमले की चेतावनी दी।

  • रात को कम से कम 8 मिसाइलें और दर्जनों ड्रोन राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सैन्य ठिकानों की ओर क्रियान्वित किए गए।

  • इसके साथ ही एलओसी व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्टार व तोपखाने की भारी गोलीबारी भी शुरू हुई, जिससे आम इलाकों में भी तबाही की आशंका बनी।




भारत की बचाव व्यवस्था

  • भारत ने तुरंत एस-400 वाक्षप व अन्य एयर डिफेंस सिस्टम्स और काउंटर UAS ग्रिड को सक्रिय किया।

  • भारतीय वायुसेना व थलसेना ने नाल, फलोदी, उत्तरलै, जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, जालंधर आदि में आने वाले ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया।

  • इंटरसेप्ट की हुई मलबा सामग्री राजस्थान व अन्य जगहों से बरामद की जा रही है, जो हमलों का सबूत है।

  • अवांतीपुरा, श्रीनगर और अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी भारतीय रडार व एयरबेस अलर्ट पर रहेंगे।




संभावित अन्य हमले व बचाव

  • अनौपचारिक रिपोर्ट्स में एक पाकिस्तानी F-16 विमान व AWACS प्लेन के नुकसान की अटकलें हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि बाकी है।

  • भारत ने ड्रोन से ही पाक की सीमावर्ती रडार प्रणालियों पर प्रतिआक्रमण किए, विशेषकर सियालकोट, लाहौर, इस्लामाबाद के आसपास।

  • दोनों पक्षों की ओर से बयानबाजी जारी है; भारत ने कहा कि “आगे की बढ़त पर अवसर परिवार्य उत्तर” दिया जाएगा, बशर्ते पाकिस्तान भी स्थिति ठंडा रखे।




अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय प्रभाव

  • अमेरिका व अन्य बड़े देश तनाव घटाने की अपील कर रहे हैं।

  • सीमावर्ती गांवों में नरवाना व स्कूल बंद, नागरिकों में कहीं-कहीं पलायन के नियम लागू किए गए।

  • बड़ी पूर्व सूचना (NOTAM) और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयर इंडिया ने यात्रियों को उड़ान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट आने की सलाह दी है।