शिक्षा जगत के एक शक्तिशाली संगठन शिशु शिक्षा समिति असम के नये सभापति के रुप मे मनोनीत हुए हैं विशिष्ट शिक्षाविद डा. दिव्यज्योति महन्त जी । कृष्णकान्त सैन्दिकै राज्यिक मुक्त विश्वविद्यालय के डीन रुप से कर्मरत डा. महन्त को शिशु शिक्षा समिति असम के वार्षिक आम सभा में इस पदवी के लिए सर्वसन्मतिक्रम मनोनीत किया गया।