आमिर खान पर वायरल हुआ फेक AI पोस्टर विवाद: टीम ने दी सफाई, बताया नकली; FIR दर्ज


बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हाल ही में एक फेक AI जनित पोस्टर के चलते विवादों में घिर गए, जिसमें उन्हें सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के रूप में दर्शाया गया था। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे सिख समुदाय में नाराजगी फैल गई। आमिर खान की टीम ने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया और स्पष्ट किया कि यह पोस्टर पूरी तरह से नकली है और इसका कोई वास्तविक प्रोजेक्ट से संबंध नहीं है।​  बयान में कहा गया, "आमिर खान का इस तरह के किसी भी प्रोजेक्ट से कोई वास्ता नहीं है। वह गुरु नानक देव जी के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं और कभी भी किसी भी प्रकार की अनादरकारी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।"​  बताया जा रहा है कि यह फर्जी पोस्टर एक नकली YouTube चैनल द्वारा तैयार किया गया था, जिसमें T-Series के नाम का दुरुपयोग करते हुए इसे प्रचारित किया गया।​  इस मुद्दे पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली, जहां बीजेपी पंजाब के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने SGPC से शिकायत दर्ज कराई और पंजाब पुलिस व साइबर सेल से IP ट्रैक कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।​  इस घटना ने AI तकनीक के दुरुपयोग और धर्म के नाम पर फैलाई जा रही भ्रामक सामग्री को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।​  फिलहाल आमिर खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट सितारे जमीन पर में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं और यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली है।​  आमिर की टीम द्वारा समय रहते दी गई यह सफाई सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारी पर रोक लगाने और स्थिति को संभालने में मददगार साबित हुई है।​