अभिनेता सैफ अली खान के घर पर इसी साल 16 जनवरी को हुए हमले को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में महीनों बाद सैफ की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया है। मुंबई पुलिस ने हाल ही में इस केस में 1600 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें आरोपी शरीफुल इस्लाम की हरकतों का भी विस्तृत विवरण मौजूद है।
चार्जशीट में दर्ज करीना कपूर के बयान के अनुसार, घटना वाले दिन वह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में सैफ अली खान, बेटे तैमूर और जहांगीर (जेह), और कुछ घरेलू कर्मचारियों के साथ रह रही थीं। करीना ने बताया कि शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी दोस्त रिया कपूर के घर मिलने गई थीं और रात करीब 1:20 बजे वापस लौटीं।
करीना ने पुलिस को बताया, “जब मैं घर लौटी, तो सबसे पहले बच्चों को देखा और पाया कि वे सो रहे हैं। सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन रात करीब 2 बजे मेरी केयरटेकर घबराई हुई हालत में मेरे कमरे में आई और कहा कि कोई आदमी चाकू के साथ जेह के कमरे में घुस आया है और पैसों की मांग कर रहा है।”
इस चौंकाने वाली बात से करीना सकते में आ गईं। उन्होंने तुरंत अपने पति सैफ और घर के बाकी सदस्यों को सतर्क किया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम घर में घुसने में कामयाब रहा और चाकू की नोंक पर पैसे मांग रहा था। सौभाग्यवश, किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन परिवार को गहरा मानसिक आघात पहुंचा।
मुंबई पुलिस की चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था और उसने पहले भी कई बार ऐसे प्रयास किए थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की सिफारिश की है।
करीना कपूर और सैफ अली खान फिलहाल इस घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनके परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।