पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मशहूर संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह कभी भी 'इंडियन आइडल' में वापसी नहीं करेंगे।

विशाल ददलानी कई सीज़न तक 'इंडियन आइडल' के जज रह चुके हैं और उन्होंने अपनी स्पष्ट राय, म्यूजिक नॉलेज और ऊर्जा से शो में एक खास पहचान बनाई थी। लेकिन अब उनके इस फैसले ने शो के फैन्स को चौंका दिया है।

हालांकि विशाल ने शो छोड़ने की सीधी वजह नहीं बताई है, लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में यह ज़रूर जताया है कि कुछ वैचारिक मतभेद या शो के फॉर्मेट से असहमति इसकी वजह हो सकती है।

फैन्स सोशल मीडिया पर इस खबर से दुखी हैं और उन्हें शो में मिस करने की बातें कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने यह भी कहा कि शो की गुणवत्ता में अब कमी आ सकती है, क्योंकि विशाल की मौजूदगी उसमें एक अलग ही जान डालती थी।

अब देखना होगा कि ‘इंडियन आइडल’ में उनकी जगह कौन लेता है और शो किस दिशा में आगे बढ़ता है।